'शराब पीने वाले हिंदुस्तानी नहीं', नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- फिर तो भारतीय सैनिक भी....

By एस पी सिन्हा | Updated: April 1, 2022 18:27 IST2022-04-01T18:24:54+5:302022-04-01T18:27:08+5:30

शराबबंदी के समर्थन में नीतीश कुमार के दिए बयान को लेकर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के इस तर्क से तो शराब पीने वाले भारतीय सैनिक भी हिंदुस्तानी नहीं हुए.

Tejashwi Yadav took jibe at Nitish Kumar's statement says then according to CM indian soldiers are also not hindustani | 'शराब पीने वाले हिंदुस्तानी नहीं', नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- फिर तो भारतीय सैनिक भी....

तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तंज (फाइल फोटो)

Highlightsनीतीश जी के इस तर्क से तो शराब पीने वाले भारतीय सैनिक भी हिंदुस्तानी नहीं हुए: तेजस्वी यादवतेजस्वी ने कहा- बिहार में खून की नदियां बहाने वाले दुर्दांत अपराधी और भ्रष्टाचारी महाअयोग्य और महापापी नहीं है, लेकिन शराबी हैं

पटना: बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ओर जहां शराब पीने वालों को महापापी और हिंदुस्तानी नहीं होने के नीतीश के बयान पर निशाना साधा तो वहीं राज्य में अपराध के मामलों को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए। 

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कहां अपराध नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा, 'हर चार घंटे पर बलात्कार, हर पांच घंटे पर हत्या हो रही है. मुख्यमंत्री अपने घर में सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी कितना सुरक्षित रहेगा. सरकार सब कुछ देख रही है. लगातार अपराधी बेखौफ हैं.' 

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा था. तेजस्वी ने भाजपा के नेता विनय बिहारी के बयान को लेकर कहा कि भाजपा को अब पता चल रहा है कि नीतीश कुमार कितने नाकाबिल हैं, जनकी मैं 4-5 साल से ये बात कह रहा हूं. 

शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पर हमला

तेजस्वी ने शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार के दिए बयान पर पर तंज कसा. तेजस्वी ने लिखा कि शराब पीने वाला महाअयोग्य और महापापी है. शराब पीने वाला हिंदुस्तानी नहीं- श्री नीतीश कुमार नीतीश जी के इस तर्क से तो शराब पीने वाले भारतीय सैनिक भी हिंदुस्तानी नहीं हुए. बिहार में खून की नदियां बहाने वाले दुर्दांत अपराधी एवं भ्रष्टाचारी महाअयोग्य और महापापी नहीं है, लेकिन शराबी है. 

गौरतलब है कि गुरुवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि जो लोग शराब पीते हैं 'वे महा पापी, महा अयोग्य और भारतीय कहलाने के लायक नहीं हैं।' बिहार विधान परिषद में राज्य के सख्त निषेध कानून में संशोधन के लिए पेश विधेयक पर चर्चा के बाद बुधवार को अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग शराब का सेवन करते हैं और बापू की भावनाओं को नहीं मानते, तो हम मानते ही नहीं कि वे हिंदुस्तानी हैं, भारतीय तो है ही नहीं।

उन्होंने आगे कहा, ‘वह काबिल तो है ही नहीं। वह महाअयोग्य और महा पापी है। जो राष्ट्रपिता बापू (महात्मा गांधी) की बात को भी नहीं सुनता तो इसका क्या मतलब निकाला जाए।’’ उन्होंने कहा कि दुनिया भर में शराब का कितना बुरा प्रभाव है, इन सब को समझना चाहिए और इसको लेकर बापू के विचारों को प्रचारित किया जाना चाहिए।  

Web Title: Tejashwi Yadav took jibe at Nitish Kumar's statement says then according to CM indian soldiers are also not hindustani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे