बिहार में BJP-JDU की तालिबानी सरकार का शासन, तेजस्वी यादव ने महंगाई को बताया नीतीश सरकार की महबूबा

By एस पी सिन्हा | Updated: September 2, 2021 20:27 IST2021-09-02T20:26:29+5:302021-09-02T20:27:12+5:30

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को तालिबानियों की सरकार करार दिया है. साथ ही उन्होंने भाजपा व केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधा है. लगातार बढती मंहगाई को लेकर भी तेजस्वी ने एक ट्वीट कर पेट्रोल डीजल के साथ एलपीजी की बढती कीमत को लेकर सरकार के काम पर सवाल उठाए हैं.

Tejashwi Yadav told the NDA government led by Chief Minister Nitish, the government of Talibanis, told the dearness of the government | बिहार में BJP-JDU की तालिबानी सरकार का शासन, तेजस्वी यादव ने महंगाई को बताया नीतीश सरकार की महबूबा

बिहार में BJP-JDU की तालिबानी सरकार का शासन, तेजस्वी यादव ने महंगाई को बताया नीतीश सरकार की महबूबा

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को तालिबानियों की सरकार करार दिया है. साथ ही उन्होंने भाजपा व केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधा है. लगातार बढती मंहगाई को लेकर भी तेजस्वी ने एक ट्वीट कर पेट्रोल डीजल के साथ एलपीजी की बढती कीमत को लेकर सरकार के काम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि मंहगाई को अपनी महबूबा समझ बैठे हैं सरकार में बैठे लोग, प्रियतमा को दूर ही नहीं कर पा रहे हैं.

तेजस्वी ने आज मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में तालिबानियों की सरकार चल रही है. उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान का समर्थन करते हुए आरएसएस के लोगों को तालिबानी कह दिया. उन्होंने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरएसएस को तालिबानी बताकर बिलकुल सही कहा है. भाजपा वाले तालिबानियों से बात कर रहे हैं. जहां भाजपा की सरकार है, वहां समझिये कि सरकार ही तालिबानी चल रही है. 

 

जहां भाजपा की सरकार नहीं है, वहां संघी तालिबानी चल रही है. वहीं, तेजस्वी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि महंगाई को डायन बताने वाले आज इसे महबूबा समझ इससे चिपके बैठे हैं. सरकार में बैठे लोग महंगाई रूपी प्रियतमा को दूर कर ही नहीं पा रहे हैं. इससे पहले तेजप्रताप ने भी एलपीजी की दामों में बढोतरी को लेकर निशाना साधा था. तेज ने कहा कि पेट्रोल-डीजल अकेलापन महसूस ना करें एलपीजी के दाम भी बढाए जा रहे हैं. मोदी-मोदी-मोदी.  

तेजस्वी ने ट्वीट और फेसबुक पर महंगाई को लेकर पोस्ट लिखते हुए कई बातों का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के सौजन्य से देश में महंगाई एक भीषण समस्या बन चुकी है. डबल इंजन सरकार ने भीष्म प्रतिज्ञा ली है कि खाद्य पदार्थों, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतें बढाकर आम लोगों को भूखा मार देंगे. 

तेजस्वी ने कहा कि केंद्र और बिहार की डबल इंजन सरकार की पूंजीपरस्त जनविरोधी नीतियों की मार ने निम्न व मध्यम वर्ग की कमर तोड दी है. खाद्य पदार्थों, खाद्य तेल के दाम तो आसमान छू ही रहे थे, खाना खरीदने के साथ साथ खाना पकाना भी महंगा हो गया है. पिछले 8 महीनों में रसोई गैस के दाम 190 रुपये तक बढ गए हैं. पिछले दो हफ्तों में दो बार रसोई गैस की कीमत बढाई गई. ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार और उसके विभाग कमर कस कर बैठ चुके हैं, गरीबों का जीना मुहाल कर के दम लेंगे.

तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के खूब कसीदे पढे, खूब महिमामंडन किया, भावुकता का चोगा पहन पहन कर स्वघोषित निर्धनता उन्मूलन के पुरोधा होने का दावा किया. क्या आज इस सरकार में हिम्मत है कि गांव-गांव जाकर उज्ज्वला योजना की समीक्षा करें और देश को इसकी वास्तविकता बताएं? आज गरीबों के घर में पडे खाली एलपीजी सिलेंडर मुंह चिढा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में 384 रुपये वाला सिलिंडर कंधे पर ढो-ढोकर प्रदर्शन करने वाले लोग आज कीमत 1000 करने के बाद भी सत्ता में बैठ चुप्पी साधे हुए हैं. 

चौतरफा महंगाई से गरीबों और मध्यम वर्ग की जेबों पर डाका पड ही रहा था, रसोई गैस की कीमतों ने अब पेट पर लात मार दी है. महंगाई, बेरोजगारी और भुखमरी को लेकर सडक से लेकर सदन तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. हम आम आदमी की लडाई लडते रहेंगे.

Web Title: Tejashwi Yadav told the NDA government led by Chief Minister Nitish, the government of Talibanis, told the dearness of the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे