बक्सर रेप की घटना पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा, 'अपराध मिटाओ यात्रा पर जाएं नीतीश कुमार, खुले आम घूम रहे हैं अपराधी'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 4, 2019 15:00 IST2019-12-04T15:00:20+5:302019-12-04T15:00:20+5:30

Tejashwi Yadav: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार सरकार की आलोचना की है

Tejashwi Yadav criticises Nitish Govt over BUXAR rape incident, says Crime rate in Bihar has gone up | बक्सर रेप की घटना पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा, 'अपराध मिटाओ यात्रा पर जाएं नीतीश कुमार, खुले आम घूम रहे हैं अपराधी'

तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते हुए अपराध का आरोप के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा

Highlightsतेजस्वी यादव ने की नीतीश कुमार सरकार की आलोचनातेजस्वी ने कहा, बीजेपी, जेडीयू के सत्ता में आने के बाद बिहार में तेजी से बढ़ा अपराध

राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार सरकार की कड़ी आलोचना की है।

एएनआई के मुताबिक, तेजस्वी ने कहा, 'बिहार में जब से जेडीयू और बीजेपी सरकार बनी है, क्राइम रेट ऊपर चला गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'जल-जीवन-हरियाली' यात्रा के बजाय अपराध मिटाओ यात्रा', 'बेरोजगारी मिटाओ यात्रा' पर जाना चाहिए। इस यात्रा पर जाने का कोई मतलब नहीं है जब अपराधी खुले आम घूम रहे हैं।'

बिहार के बक्सर में गैंगरेप के बाद महिला की हत्या

तेजस्वी का ये बयान बिहार के बक्सर में हैदराबाद जैसी घटना सामने आने के बाद आया है। हैदराबाद में डॉक्टर की रेप और हत्या के घटना कुछ दिन बाद मंगलवार को बक्सर में पुलिस को एक महिला की गोली लगी और अधजली लाश बरामद हुई थी। 

महिला की कथित गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, इस महिला की पहचान नहीं हो सकी, क्योंकि उसका चेहरा भी जला दिया गया था। 

वहीं बुधवार को ही बिहार में बक्सर के बाद समस्तीपुर के वारिसनगर इलाके में भी एक महिला की अधजली लाश बरामद हुई थी।

हैदराबाद में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या की घटना के बाद से देश भर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हुई हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार से कड़े कानून बनाने और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

Web Title: Tejashwi Yadav criticises Nitish Govt over BUXAR rape incident, says Crime rate in Bihar has gone up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे