उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर लगाया बिहार सरकार का अनुसरण करने का आरोप, जानें क्या कहा

By एस पी सिन्हा | Published: November 22, 2022 05:12 PM2022-11-22T17:12:05+5:302022-11-22T17:19:49+5:30

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार में नियुक्ति पत्र बंटना शुरू हुआ, तब केंद्र की मोदी सरकार भी बिहार सरकर के कार्यों का अनुसरण कर रही है।

Tejashwi Yadav accused the central government of following the Bihar government | उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर लगाया बिहार सरकार का अनुसरण करने का आरोप, जानें क्या कहा

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर लगाया बिहार सरकार का अनुसरण करने का आरोप, जानें क्या कहा

Highlightsबिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम शुरू से रोजगार और नौकरी को लेकर मोदी सरकार से सवाल करते रहे हैं।तेजस्वी ने कहा कि हम लोग हर विभाग में नौकरी दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी दी जा रही है।

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह बिहार सरकार की देखा-देखी में नियुक्ति पत्र बांटने लगी है। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद रोजगार की दिशा में बड़ा काम हुआ है। बिहार सरकार की ओर से नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि जब बिहार में नियुक्ति पत्र बंटना शुरू हुआ, तब केंद्र की मोदी सरकार भी बिहार सरकर के कार्यों का अनुसरण कर रही है। उन्होंने कहा कि हम शुरू से रोजगार और नौकरी को लेकर मोदी सरकार से सवाल करते रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि हम लोग हर विभाग में नौकरी दे रहे हैं। हम अपना लक्ष्य पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी दी जा रही है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं। तेजस्वी से कहा कि ये काफी अच्छी बात है कि नफरत फैलाने वाली पार्टी भी अब नौकरी की बात करने लगी है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमनें आंकड़ा दिया कि इतने रिक्त पद हैं, इतने बहाली होंगे, लेकिन केंद्र सरकार क्या कर रही है? केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि वे लोग कितनी नौकरी दे रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि अगर हम बिहार में 12 करोड़ की आबादी में 10 लाख नौकरी और दस लाख रोजगार दे रहे हैं तो उस हिसाब को केंद्र को कितनी नौकरी देनी चाहिए? उन्होंने केंद्र सरकार को रोजगार के मुद्दे पर फेल करार दिया। वहीं लालू यादव के सिंगापुर में उपचार के लिए जाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि उनका किडनी प्रत्यारोपण होगा। ऐसे में लालू यादव इस महीने के अंत में वहां जाएंगे। उन्होंने उनके सिंगापुर जाने की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई।

Web Title: Tejashwi Yadav accused the central government of following the Bihar government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे