पत्नी के साथ पटना पहुंचे तेजस्वी, नाम के रहस्य से हटाया पर्दा

By भाषा | Updated: December 14, 2021 01:20 IST2021-12-14T01:20:39+5:302021-12-14T01:20:39+5:30

Tejashwi reached Patna with his wife, the veil removed from the mystery of the name | पत्नी के साथ पटना पहुंचे तेजस्वी, नाम के रहस्य से हटाया पर्दा

पत्नी के साथ पटना पहुंचे तेजस्वी, नाम के रहस्य से हटाया पर्दा

पटना, 13 दिसंबर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की पत्नी का नाम रशेल आइरिस है, जिन्हें बोलने में आसानी के लिहाज से खुद लालू प्रसाद ने "राजश्री" नाम दिया है। तेजस्वी ने सोमवार को इस बात का खुलासा किया।

पिछले हफ्ते दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे विपक्ष के नेता आज अपनी पत्नी के साथ बिहार के अपने गृह क्षेत्र लौट आए। विमान के अंदर जोड़े की तस्वीरें - लाल साड़ी पहने दुल्हन और सफेद खादी कुर्ता-पायजामा पहने दूल्हे की तस्वीरें - सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

पटना हवाई अड्डे के बाहर भारी भीड़ देखी गई जहां रात करीब साढ़े आठ बजे उनका विमान उतरा। अपनी खुशी का इजहार करने के लिए नेताओं और पार्टी कैडर ने ढोल की थाप पर नृत्य किया।

तेजस्वी की मां एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा उनके 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पारंपरिक धूमधाम से जोड़े का स्वागत किया गया।

बत्तीस वर्षीय नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दी गई बधाई पर प्रसन्नता व्यक्त की।

यादव ने कहा, "यह अच्छी बात है कि राजनीतिक मतभेदों को छोड़कर हम पारिवारिक अवसरों पर विनम्र रहते हैं।"

पत्रकारों ने यादव से उनकी पत्नी के नाम को लेकर चल रहे रहस्य के बारे में पूछा।

उन्होंने कहा, "उनका नाम रशेल आइरिस है। वह अब राजश्री के रूप में जानी जाएंगी, यह मेरे पिता द्वारा चुना गया नाम है और बोलने में आसानी के लिए उन्होंने इसे स्वीकार भी किया है।”

हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या नाम परिवर्तन दुल्हन द्वारा धर्म परिवर्तन किए जाने के बाद हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tejashwi reached Patna with his wife, the veil removed from the mystery of the name

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे