धरने पर बैठने के बाद बहू ऐश्वर्या को ससुराल में मिली एंट्री, पिता बोले- शर्म आती है कि तेज प्रताप से की बेटी की शादी
By पल्लवी कुमारी | Updated: September 30, 2019 11:38 IST2019-09-30T11:38:16+5:302019-09-30T11:38:16+5:30
तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या विवाद: यह मामला दोबारा सुर्खियों में तब आया था, जब 13 सितंबर 2019 को ऐश्वर्या लालू प्रसाद यादव के घर से रोते हुए निकलीं और कार में बैठकर चली गई थीं।

धरने पर बैठने के बाद बहू ऐश्वर्या को ससुराल में मिली एंट्री, पिता बोले- शर्म आती है कि तेज प्रताप से की बेटी की शादी
बिहार में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या राय और उनके बेटे तेज प्रताप यादव की शादी को लेकर आये दिन नए खुलासे हो रहे हैं। बहू ऐश्वर्या राय ने रविवार (29 सितंबर) को अपनी सास राबड़ी देवी औप ननद मीसा भारती पर गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद राबड़ी देवी ने बहू ऐश्वर्या को ससुराल में आने से साफ-साफ मना कर दिया है। जिसके बाद ऐश्वर्या के पिता और बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने लालू प्रसाद यादव के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बहू ऐश्वर्या को घर में एंट्री मिली। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रात एक बजे बहू ऐश्वर्या को घर में जाने को मिला।
इस पूरे मामले पर चंद्रिका राय ने कहा,'' शर्म आती है कि मैंने ऐसे परिवार में और तेज प्रताप जैसे लड़के से अपनी बेटी की शादी की।'' तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। शादी के छह महीने बाद ही तेज प्रताप ने पटना कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी।
सास-ननद पर ऐश्वर्या ने क्या आरोप लगाए?
ऐश्वर्या राय रविवार (29 सितंबर) को ससुराल पहुंचीं, लेकिन सास राबड़ी देवी ने उन्हें घर में एंट्री नहीं करने दी। इसके बाद ऐश्वर्या घर के बाहर ही धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कहा, अभी मेरा तलाक नहीं हुआ है। इस वजह से मैं ससुराल में ही रहूंगी। ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी व ननद मीसा भारती पर परेशान करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, मुझे यहां सही तरीके से खाना खाने को भी नहीं दिया जाता था।
पति तेज प्रताप यादव पर भी लगा चुकी हैं गंभीर आरोप
6 अगस्त, 2019 को ऐश्वर्या ने कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुये कहा था कि तेज प्रताफ ड्रग्स एडिक्ट हैं, वह गांजा पीते हैं। ऐश्वर्या ने यह भी आरोप लगाया कि तेज प्रताप उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करते हैं। ऐश्वर्या राय ने धारा 26 महिला विरोध घेरलू हिंसा एक्ट 2005 के तहत फैमिली कोर्ट से सुरक्षा भी मांगी थी।
शिकायत में ऐश्वर्या ने दावा किया है कि शादी के बाद उन्हें तुरंत ही इस बात का पता चल गया कि उनके पति ड्रग्स लेते हैं। ड्रग्स के नशे में वो कई बार भगवान शिव के अवतार भी बनते हैं।
तेज प्रताप ने ऐश्वर्या पर क्या आरोप लगाये थे?
तेज प्रताप ने कोर्ट में कहा था कि वह दम घोटू माहौल में नहीं जी सकते और तलाक के अपने फैसले पर अडिग हैं। तेज प्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने तलाक की याचिका पर कहा था, 'वे एक-दूसरे के साथ नहीं रह सकते। तेज प्रताप यादव की तरफ से हिंदू मैरिज ऐक्ट के तहत अदालत में अर्जी दाखिल की गई थी।