बिहार में बुलडोजर एक्शन पर तेज प्रताप यादव ने जताई नाराजगी, कहा- आशियानों को तोड़ने से तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाए

By एस पी सिन्हा | Updated: November 28, 2025 16:11 IST2025-11-28T16:11:18+5:302025-11-28T16:11:18+5:30

दरअसल, ऑपरेशन बुलडोजर के तहत समस्तीपुर समेत बिहार के करीब दर्जन भर शहरों में अवैध कब्जा हटाने का काम चल रहा है। ऐसे में तेज प्रताप यादव ने अपना भड़ास सोशल मीडिया पर निकाला।

Tej Pratap Yadav expressed displeasure over the bulldozer action in Bihar, saying that demolition of houses should be stopped with immediate effect | बिहार में बुलडोजर एक्शन पर तेज प्रताप यादव ने जताई नाराजगी, कहा- आशियानों को तोड़ने से तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाए

बिहार में बुलडोजर एक्शन पर तेज प्रताप यादव ने जताई नाराजगी, कहा- आशियानों को तोड़ने से तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाए

पटना: बिहार में नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी का ‘बुलडोजर मॉडल’ के तहत राज्य के अलग-अलग जिलों में एक्शन लिए जा रहे हैं। दरअसल, ऑपरेशन बुलडोजर के तहत समस्तीपुर समेत बिहार के करीब दर्जन भर शहरों में अवैध कब्जा हटाने का काम चल रहा है। ऐसे में तेज प्रताप यादव ने अपना भड़ास सोशल मीडिया पर निकाला। तेज प्रताप यादव ने एक्स के जरिये पोस्ट शेयर कर लिखा कि नीतीश सरकार में नये गृह मंत्री अपने पद को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित हैं। वे ये भी भूल गए हैं कि कल तक जिस जनता जनार्दन का गुणगान गाते थे, आज उन्हीं लोगों के घर परिवार उजाड़ रहे हैं। 

उन्होंने आगे लिखा है कि नालंदा, सीतामढ़ी, पटना, आरा जैसे अनेकों जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार बुलडोजर से गरीब, दलित, वंचित समुदाय के लोगों के घर को जबरन तोड़ा जा रहा है। ‘हम सभी इस बात से भली भांति अवगत हैं कि नवंबर महीने से ही ठंड की शुरुआत हो जाती है। दिसंबर और जनवरी के महीने में तो कड़ाके की ठंड पड़ती है। इस ठंड के मौसम में किसी का घर टूटने का दर्द क्या होता है यह हम सभी समझ सकते हैं। लेकिन नीतीश सरकार के नए गृह मंत्री यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इस बुलडोजर प्रक्रिया से यहां की आम जनमानस के छोटे-छोटे बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों पर क्या बीत रही होगी। तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में बड़ी चेतावनी देते हुए बिहार सरकार से बड़ी मांग की है। 

तेज प्रताप ने लिखा है कि हम नीतीश सरकार से मांग करते हैं कि बिहार में बढ़ती ठंड, गरीबी से लाचार और बेबस लोगों के आशियानों को तोड़ने से तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाए। साथ ही हम नीतीश सरकार से यह भी मांग करते हैं कि जिनके भी घरों को अब तक तोड़ा गया है, उनकी रहने की उचित व्यवस्था सहित आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की जाए। नहीं तो गरीबों के आंखों से निकले आंसू और उनकी बद्दुआ से कोई नहीं बच पाएगा। समय आने पर एक-एक आंसुओं का हिसाब हमारी जनता-जनार्दन जरूर लेने का काम करेगी। इस तरह से तेज प्रताप यादव सोशल पोस्ट के जरिये सम्राट चौधरी के ‘बुलडोजर मॉडल’ पर जमकर भड़के। 

दरअसल, सरकार बनने के चंद घंटे बाद ही इस ऑपरेशन की शुरुआत समस्तीपुर से हुई थी। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से सटे माल गोदाम चौक के पास अतिक्रमण को खाली कराया गया था। इस ऑपरेशन में रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस के जवान शामिल थे। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से पुलिसकर्मियों की बकझक भी हुई थी। जिसके बाद अब अलग-अलग जिलों में यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Web Title: Tej Pratap Yadav expressed displeasure over the bulldozer action in Bihar, saying that demolition of houses should be stopped with immediate effect

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे