लालू के बेटे तेज प्रताप तलाक के फैसले पर अडिग, कहा- दमघोटू माहौल में नहीं जी सकता, कोर्ट को बताऊंगा हाल

By भाषा | Updated: November 4, 2018 01:33 IST2018-11-04T01:33:09+5:302018-11-04T01:33:09+5:30

तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब उनके पिता जेल से रिहा होंगे तो परिवार के साथ बैठकर विस्तृत बातचीत होगी लेकिन फिलहाल वह तलाक के अपने फैसले पर अडिग हैं और पटना के परिवार अदालत में अपनी गवाही 29 नवंबर को देंगे ।

Tej Pratap yadav confirm about divorce of wife aishwarya rai, says not live in bad situation | लालू के बेटे तेज प्रताप तलाक के फैसले पर अडिग, कहा- दमघोटू माहौल में नहीं जी सकता, कोर्ट को बताऊंगा हाल

लालू के बेटे तेज प्रताप तलाक के फैसले पर अडिग, कहा- दमघोटू माहौल में नहीं जी सकता, कोर्ट को बताऊंगा हाल

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने आज यहां दो टूक कहा कि वह दम घोटू माहौल में नहीं जी सकते और तलाक के अपने फैसले पर अडिग हैं. 

बोधगया से सड़क मार्ग से आज रिम्स में भर्ती पिता लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मीडिया के सवालों के जवाब में दो टूक कहा कि वह दमघोटू माहौल में अपना जीवन नहीं बिता सकते और यही कारण है कि उन्होंने तलाक की अर्जी अदालत में दे दी है और उस पर वह अडिग हैं । 

तेजप्रताप ने कहा- तलाक के बारे में जो कहना है 29 नवंबर को पटना कोर्ट में कहूंगा

तलाक के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी वह इस बारे में मीडिया को कुछ नहीं बताएंगे जो कुछ कहना है वह 29 नवंबर को पटना में अदालत के सामने ही कहेंगे ।

ज्ञातव्य है कि तेज प्रताप ने पटना के परिवार अदालत में अपनी नवविवाहिता पत्नी से तलाक की अर्जी दी है। इसी साल मई में उनका विवाह हुआ था । 

तेज प्रताप ने कहा कि जब उनके पिता जेल से रिहा होंगे तो परिवार के साथ बैठकर विस्तृत बातचीत होगी लेकिन फिलहाल वह तलाक के अपने फैसले पर अडिग हैं और पटना के परिवार अदालत में अपनी गवाही 29 नवंबर को देंगे ।

बिहार की राजनीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीति अपने ढर्रे पर चल रही है और फिलहाल वहां सब कुछ ठीक-ठाक है । पिता के साथ अस्पताल में हुई बातचीत के बारे में भी तेज प्रताप ने कुछ नहीं बताया ।

Web Title: Tej Pratap yadav confirm about divorce of wife aishwarya rai, says not live in bad situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे