Tej Pratap And Anushka Yadav: प्रेम सब करते हैं, प्यार किया तो कोई गलत नहीं?, अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में तेजप्रताप
By एस पी सिन्हा | Updated: June 30, 2025 16:39 IST2025-06-30T16:37:56+5:302025-06-30T16:39:29+5:30
बता दें कि 25 मई को सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव की अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे।

photo-lokmat
पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ संबंधों को आखिरकार स्वीकार कर लिया है। अनुष्का यादव के साथ वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि प्रेम सब करते हैं। प्यार किया तो किया, इसमें कोई गलती नहीं है। कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता। एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेजप्रताप ने माना कि अनुष्का के साथ उनकी तस्वीरें सही थीं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह पोस्ट उन्होंने खुद नहीं डाला था। तेजप्रताप ने कहा कि मेरा ही पोस्ट था वो, लेकिन फोटो-वीडियो मैंने नहीं डाले थे। वो पोस्ट मेरी आईडी से हुआ था। पोस्ट और तस्वीरें सही थीं। बता दें कि 25 मई को सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव की अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे।
इसके बाद लालू यादव ने 26 मई को तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था। लालू यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामाजिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।
अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं।
परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद। तेजप्रताप ने आगे कहा कि धीरे-धीरे सब लोग मान जाएंगे। कुछ समय के लिए लोगों ने सोचा होगा कि मुझे पार्टी और परिवार से बाहर कर देंगे तो मेरा पापड़ बेल जाएगा। लेकिन ये सब लोग पछताएंगे। जनता हमें ऐसे ही तेजू भइया नहीं कहती।
दुश्मन हर पग-पग पर है, मैं जनता के रास्ते फिर से पार्टी में आऊंगा। उल्लेखनीय है कि 25 मई को तेजप्रताप के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा गया था कि, मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं। हालांकि कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई।
करीब पांच घंटे बाद तेजप्रताप ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और यह फर्जी पोस्ट थी। लेकिन इस सफाई के बावजूद सोशल मीडिया पर उनकी 6 तस्वीरें और दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें उनकी शादी और करवा चौथ मनाने तक के दावे किए जा रहे हैं।