लालू परिवार में अनबन, मां राबड़ी-भाई तेजस्वी से घर मिलने नहीं गए तेज प्रताप, होटल में बिताई रात

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 1, 2018 14:23 IST2018-12-01T14:23:06+5:302018-12-01T14:23:06+5:30

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने छह महीनों के भीतर ही पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देने की अर्जी दाखिल की थी।

Tej Partap Yadav betweed Lalu parsad yadav family disaffection due to divorce with wife aishwarya rai | लालू परिवार में अनबन, मां राबड़ी-भाई तेजस्वी से घर मिलने नहीं गए तेज प्रताप, होटल में बिताई रात

लालू परिवार में अनबन, मां राबड़ी-भाई तेजस्वी से घर मिलने नहीं गए तेज प्रताप, होटल में बिताई रात

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के फैसले पर टिके हुए हैं। लेकिन इस तलाक की बात से लालू परिवार और तेज प्रताप के बीच अनबन चल रहा है। 

तलाक की सुनवाई के बाद घर नहीं बल्कि होटल में रूके थे तेज प्रताप 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेज प्रताप बीते गुरुवार को पटना में मौजूद तो थे लेकिन वह अपने घर नहीं गए थे। खबरों के मुताबिक वह अपने एक दोस्त के साथ पटना के होटल में रूके थे।  

विधानमंडल की बैठक में भी तेज प्रताप परिवार से बचते दिखे थे

इसके अलावा मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, तेज की मां राबड़ी और भाई तेजस्वी विधानमंडल की बैठक में जब पहुंचे थे तो उससे पहले ही तेज प्रताप वहां से मीडिया से छुप कर निकल गए। इन्ही दो बातों को आधार बनाकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लालू परिवार और तेज प्रताप के बीच अनबन चल रहा है। हालांकि ऐसे कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि तेज प्रताप ने ऐसा काम मीडियो से बचने के लिए किया था। 

लालू परिवार ने तलाक ना लेने की दी थी सलाह 

खैर तलाक की खबरे आने के बाद ये बात भी कही जा रही थी कि लालू परिवार ने मिलकर तेज को तलाक ना लेने की सलाह दी थी। लेकिन तेज ने किसी एक ना सुनी। तलाक की अर्जी डालने के कुछ दिनों बाद दी तेज प्रताप  ब्रजक्षेत्र में रहने चले गए हैं। जहां उन्होंने कुछ तीर्थस्थलों का भ्रमण करने के बाद अपने आधा दर्जन मित्रों की मण्डली के साथ 6 नवम्बर को अचानक वृन्दावन पहुंचे थे। जहां से तेज प्रताप सुनवाई के लिए पटना आए थे। 

आठ जनवरी को मामले की अगली सुनवाई

तेज प्रताप गुरुवार को पटना सिविल कोर्ट पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने अपने वकील को फैमिली कोर्ट भेजा था। तेज प्रताप ने यहां भी कह था, मैं अपने फैसले पर अडिग हूं, मैं तलाक की अर्जी वापस नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि मैं कैसे तलाक की अर्जी वापस ले सकता हूं?  तेजप्रताप के वकील ने जज से अनुरोध किया था कि मामले की सुनवाई बंद कमरे में हो। जज ने अनुरोध को मान लिया था और अब बंद कमरे में सुनवाई शुरू हुई थी। जिसके बाद तेज की पत्नी ऐश्वर्या राय को कोर्ट की ओर से लीगल नोटिस भेजा गया था। मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी। 

English summary :
Son of Bihar's former chief minister Lalu Prasad Yadav and former state health minister Tej Pratap Yadav, is firm on the decision to divorce Aishwarya Rai, whom he married 6 months ago. The matter of divorce is also seems to create tention within the Lalu family and Tej Pratap is not happy with his mother Rabri Devi and borther Tejashwi Yadav.


Web Title: Tej Partap Yadav betweed Lalu parsad yadav family disaffection due to divorce with wife aishwarya rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे