कासना में नहर में डूबा किशोर
By भाषा | Updated: June 14, 2021 23:48 IST2021-06-14T23:48:29+5:302021-06-14T23:48:29+5:30

कासना में नहर में डूबा किशोर
नोएडा (उप्र), 14 जून जनपद गौतम बुद्ध नगर में थाना कासना क्षेत्र के जमालपुर गांव के पास नहर में नहाते समय सोमवार को 17 वर्षीय एक किशोर नहर मे डूब गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर एनडीआरएफ तथा पुलिस की टीम पहुंचीं।
थाना कासना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि चीती गांव निवासी तुषार (17) अपने दो दोस्तों के साथ जमालपुर गांव के पास नहर में नहाने गया था।
उन्होंने बताया कि नहर में नहाते समय वह तेज धार में चला गया और डूब गया। कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना कासना पुलिस तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों शव की तलाश शुरू कर दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।