प्रौद्योगिकीविद, वैज्ञानिक नए भारत के सच्चे शिल्पकार: जितेंद्र सिंह

By भाषा | Updated: July 18, 2021 01:08 IST2021-07-18T01:08:58+5:302021-07-18T01:08:58+5:30

Technologists, scientists are true architects of New India: Jitendra Singh | प्रौद्योगिकीविद, वैज्ञानिक नए भारत के सच्चे शिल्पकार: जितेंद्र सिंह

प्रौद्योगिकीविद, वैज्ञानिक नए भारत के सच्चे शिल्पकार: जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, 17 जुलाई केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि प्रौद्योगिकीविद और वैज्ञानिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित 'नए भारत' के सच्चे शिल्पकार हैं।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सीईएल) के वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सिंह ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) के तहत सार्वजनिक उपक्रम को देश में इलेक्ट्रॉनिक्स के अनुसंधान और विकास के लिए एक प्रमुख संस्थान करार दिया।

उन्होंने 1977 में भारत में पहली बार स्वदेशी रूप से सौर सेल विकसित करने में उद्यम की उपलब्धि को याद किया, जब शायद ही किसी ने सौर ऊर्जा के बारे में सुना हो।

मंत्री ने कहा कि सशस्त्र बलों और भारतीय रेलवे को विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स घटक और उपकरण प्रदान करने में सीईएल का योगदान वास्तव में प्रशंसनीय है।

सिंह ने कहा, ''प्रौद्योगिकीविद और वैज्ञानिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित नए भारत के सच्चे निर्माता हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Technologists, scientists are true architects of New India: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे