दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की फिल्म ‘गंधाडा गुड़ी’ का टीजर जारी

By भाषा | Updated: December 6, 2021 16:32 IST2021-12-06T16:32:40+5:302021-12-06T16:32:40+5:30

Teaser of late actor Puneet Rajkumar's film 'Gandhada Gudi' released | दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की फिल्म ‘गंधाडा गुड़ी’ का टीजर जारी

दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की फिल्म ‘गंधाडा गुड़ी’ का टीजर जारी

मुंबई, छह दिसंबर कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार की फिल्म ‘गंधाडा गुड़ी’ का टीजर उनके निधन के दो महीने बाद जारी हुआ और इस मौके पर उनके सहकर्मी भावुक हो गए।

टीजर, दिवंगत अभिनेता की मां पर्वतम्मा राजकुमार की जयंती के मौके पर जारी किया गया।

इस फिल्म का निर्माण दिवंगत अभिनेता के बैनर पीआरके प्रोडक्शन्स ने किया है। इसमें अभिनेता पुनीत और निर्देशक अमोघवर्षा ने अभिनय किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म कर्नाटक के वन्यजीव की एक डॉक्यूमेंटरी है और यह फिल्म अगले साल सिनेमाघर में रिलीज होगी।

कन्नड़ सिनेमा जगत के बड़े कलाकारों में से एक पुनीत का 29 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

पीआरके प्रोडक्शन ने इस फिल्म को अभिनेता का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ बताया है। इस एक मिनट के टीजर में अभिनेता राज्य के जंगलों में नजर आ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teaser of late actor Puneet Rajkumar's film 'Gandhada Gudi' released

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे