नयी दिल्ली, नौ नवंबर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने मंगलवार को कहा कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक अस्पताल में पिछले दिनों आग लगने की घटना की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम गठित की जाए।
भोपाल के कमला नेहरू बाल अस्पताल में सोमवार रात आग लगने के कारण कम से कम चार शिशुओं की मौत हो गई थी।
एनसीपीसीआर प्रमुख प्रियंका कानूनगो ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव से कहा है कि इस घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की जाए।
बाल आयोग ने राज्य प्रशासन से यह भी कहा कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की टीम घटना की जांच करे, लेकिन इसमें मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग या चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल नहीं होने चाहिए।
उसने तीन दिनों के भीतर प्राथमिक कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।