शिक्षक छात्रों में उम्मीद जगाते हैं, कल्पनाशीलता को प्रज्ज्वलित करते हैं और सीखने की ललक को बढ़ाते हैः सोनिया

By भाषा | Updated: September 5, 2019 12:53 IST2019-09-05T12:53:08+5:302019-09-05T12:53:08+5:30

हमारे शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं, क्योंकि शिक्षकों पर ही हमारे देश के भविष्य को आकार देने तथा ईमानदारी की सही राह बताने की बेहद महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। शिक्षक राष्ट्र प्रेम, कड़ी मेहनत, लगन का महत्व सिखाते हुए हमारी अगली पीढ़ी और देश के भविष्य बच्चों का मागदर्शन तथा चरित्र निर्माण करते हैं।

Teachers instill hope in students, ignite imagination and increase the urge to learn: Sonia | शिक्षक छात्रों में उम्मीद जगाते हैं, कल्पनाशीलता को प्रज्ज्वलित करते हैं और सीखने की ललक को बढ़ाते हैः सोनिया

शिक्षकों के कठिन श्रम और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए के लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।

Highlightsउन्होंने एक बयान में कहा, ''मैं शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूँ।"वे ही छात्रों में जीवन की चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने की हिम्मत तथा हौसला पैदा करते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस पर देश के शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, ''मैं शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूँ।" सोनिया ने कहा, "हमारे शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं, क्योंकि शिक्षकों पर ही हमारे देश के भविष्य को आकार देने तथा ईमानदारी की सही राह बताने की बेहद महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। शिक्षक राष्ट्र प्रेम, कड़ी मेहनत, लगन का महत्व सिखाते हुए हमारी अगली पीढ़ी और देश के भविष्य बच्चों का मागदर्शन तथा चरित्र निर्माण करते हैं।"

उन्होंने कहा, ''शिक्षक अपने छात्रों में उम्मीद जगाते हैं, कल्पनाशीलता को प्रज्ज्वलित करते हैं और सीखने की ललक को बढ़ाते है। वे ही छात्रों में जीवन की चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने की हिम्मत तथा हौसला पैदा करते हैं, इसलिए शिक्षकों के कठिन श्रम और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए के लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।" 

Web Title: Teachers instill hope in students, ignite imagination and increase the urge to learn: Sonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे