Teacher Recruitment Exam: सभी लोग परीक्षा दें, जो पास होंगे मिलेगी नौकरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने साफ-साफ कहा

By एस पी सिन्हा | Updated: August 23, 2023 17:21 IST2023-08-23T17:20:46+5:302023-08-23T17:21:39+5:30

Teacher Recruitment Exam: बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा है कि परीक्षा भी अपने निर्धारित समय (24, 25 और 26 अगस्त) में आयोजित होगी। 

Teacher Recruitment Exam Rural Development Minister Shravan Kumar clearly said Everyone should take exam, those who pass will get a job 24-25-26 august | Teacher Recruitment Exam: सभी लोग परीक्षा दें, जो पास होंगे मिलेगी नौकरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने साफ-साफ कहा

file photo

Highlightsबिहार की सरकार दिल्ली की सरकार नहीं है दिल्ली में जुमलेबाजी होती है और बिहार में काम होता है।अब भाजपा पार्टी के नेता लोग सोच रहे हैं कि अब क्या होगा? भाजपा सोच रही है कि बिहार की सरकार अगर अपना वादा पूरा कर देगी तो हम लोग क्या करेंगे?

पटनाः बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने साफ-साफ कहा कि सभी लोग परीक्षा दें, जो परीक्षा देंगे और परीक्षा में पास होंगे उनको नौकरी मिलेगी। लेकिन जो दाहिने बाए करने वाले लोग हैं वही यह सब सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार दिल्ली की सरकार नहीं है दिल्ली में जुमलेबाजी होती है और बिहार में काम होता है।

अब भाजपा पार्टी के नेता लोग सोच रहे हैं कि अब क्या होगा? श्रवण कुमार ने कहा कि हम लोग कहे थे साल में 2 करोड़ नौकरी देंगे और यहां कहा गया है 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देंगे। भाजपा सोच रही है कि बिहार की सरकार अगर अपना वादा पूरा कर देगी तो हम लोग क्या करेंगे?

2024 तक भाजपा पार्टी के नेता लोग चिंता में डूबे हुए हैं और 2024 के बाद जनता उनको आराम करने के लिए इंतजाम कर रही है। भाजपा 2024 के बाद आराम करेगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा से कुछ नहीं होने वाला है। भाजपा समाज में भाईचारा बिगड़ने का काम कर रही है।

भाजपा के लोग समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं। देश की जनता समझ चुकी है कि भाजपा समाज में नफरत फैलाना चाहती है। भाई-भाई में लड़ना चाहती है। भाजपा का सारा खेल देश और बिहार की जनता समझ चुकी है। अब ज्यादा दिन तक भाजपा के लोग टिकने वाले नहीं है, उनका जल्द ही सफाया हो जाएगा। आने वाले समय 2024 में भाजपा के नेताओं को उनका जवाब मिल जाएगा।

बता दें कि बीपीएससी ने स्पष्ट कर दिया है किे बीएड को लेकर जो आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है, वह आगामी भर्ती परीक्षा में अप्रभावित रहेगी। यानी होने वाली परीक्षा में बीएड अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा है कि परीक्षा भी अपने निर्धारित समय (24, 25 और 26 अगस्त) में आयोजित होगी। इसमें किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए।

Web Title: Teacher Recruitment Exam Rural Development Minister Shravan Kumar clearly said Everyone should take exam, those who pass will get a job 24-25-26 august

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे