CAA, NRC पर शिक्षक ने समर्थन में दिया व्याख्यान, एनएसयूआई ने स्कूल में तोड़फोड़ कर हंगामा मचाया

By भाषा | Updated: January 31, 2020 20:19 IST2020-01-31T20:19:05+5:302020-01-31T20:19:05+5:30

पुलिस के उपमंडल अधिकारी (एसडीओपी) ए वी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में स्थानीय बस स्टैंड के पास स्थित भारत ज्योति स्कूल के प्रबंधन ने शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने बताया, ‘‘स्कूल के प्रबंधक फादर जेम्स डिसूजा ने शिकायत दी है कि एनएसयूआई के कुछ लोगों ने गुरुवार को स्कूल परिसर में तोड़फोड़ और हंगामा किया।

Teacher lectures in support on CAA, NRC, NSUI ransacked school | CAA, NRC पर शिक्षक ने समर्थन में दिया व्याख्यान, एनएसयूआई ने स्कूल में तोड़फोड़ कर हंगामा मचाया

ठाकुर ने बताया कि कुछ अभिभावकों ने इस सबंध में हमसे शिकायत की।

Highlightsशिक्षक ने बुधवार को पहले कक्षा में पूछा की कि किसी समुदाय विशेष का कोई विद्यार्थी तो नहीं है।शिक्षक ने बताया कि मोदी सरकार देश में सीएए और एनआरसी लाई है। इस विशेष समुदाय के लोगों को देश से बाहर निकाल देना चाहिए।

मंडला के एक निजी विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा सीएए और एनआरसी के समर्थन में विद्यार्थियों को व्याख्यान देने के बाद कांग्रेस की छात्र ईकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में तोड़फोड़ कर हंगामा मचाया। स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के उपमंडल अधिकारी (एसडीओपी) ए वी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में स्थानीय बस स्टैंड के पास स्थित भारत ज्योति स्कूल के प्रबंधन ने शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने बताया, ‘‘स्कूल के प्रबंधक फादर जेम्स डिसूजा ने शिकायत दी है कि एनएसयूआई के कुछ लोगों ने गुरुवार को स्कूल परिसर में तोड़फोड़ और हंगामा किया।

शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जा रही है।’’ एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि कक्षा नौ को पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने बुधवार को विद्यार्थियों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) जैसा अच्छा कानून देश में बनाया है।

ठाकुर ने बताया, ‘‘शिक्षक ने बुधवार को पहले कक्षा में पूछा की कि किसी समुदाय विशेष का कोई विद्यार्थी तो नहीं है। इसके बाद शिक्षक ने बताया कि मोदी सरकार देश में सीएए और एनआरसी लाई है। इस विशेष समुदाय के लोगों को देश से बाहर निकाल देना चाहिए।’’

ठाकुर ने बताया कि कुछ अभिभावकों ने इस सबंध में हमसे शिकायत की। इसके बाद गुरुवार को हम स्कूल प्रबंधन से बात करने और शिक्षक के बारे में उन्हें सूचित करने गए थे। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर है।

एक विशेष समुदाय से अलगाव के बारे में पढ़ाने वाले शिक्षक के कृत्य की हम निंदा करते हैं और इसकी जांच की मांग करते हैं। वहीं दूसरी ओर स्कूल के प्रबंधक जेम्स डिसूजा ने कहा, ‘‘मैं स्कूल परिसर में तोड़तोड़ की घटना की निंदा करता हूं। हमने पुलिस को शिकायत सौंप दी है और जांच की मांग की है।’’

Web Title: Teacher lectures in support on CAA, NRC, NSUI ransacked school

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे