देशमुख, सिंह के खिलाफ जांच की मांग को लेकर शिक्षक ने दायर की याचिका

By भाषा | Updated: March 30, 2021 17:59 IST2021-03-30T17:59:01+5:302021-03-30T17:59:01+5:30

Teacher filed petition seeking investigation against Deshmukh, Singh | देशमुख, सिंह के खिलाफ जांच की मांग को लेकर शिक्षक ने दायर की याचिका

देशमुख, सिंह के खिलाफ जांच की मांग को लेकर शिक्षक ने दायर की याचिका

मुंबई, 30 मार्च मुंबई के एक शिक्षक ने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ कदाचार की स्वतंत्र जांच के लिये बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

याचिकाकर्ता मोहन प्रभाकर भिडे ने मंगलवार को अपनी जनहित याचिका में उच्च न्यायालय से मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच का निर्देश देने का अनुरोध किया। भिडे ने सिंह के खिलाफ भी जांच की अपील की है।

अपनी याचिका में भिडे ने कहा कि उसने देशमुख और सिंह के बीच हुई बातचीत सुनी है और दावा किया कि यह निश्चित है कि उनमें से एक दोषी है या सच नहीं बता रहा है।

भिडे ने अपनी याचिका में उच्च न्यायालय से देशमुख और सिंह के खिलाफ उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश को जांच करने का निर्देश देने की अपील की।

याचिका को बुधवार को आवश्यक आधार पर सुनवाई के लिये मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की पीठ के समक्ष पेश किये जाने की उम्मीद है।

मुख्य न्यायाधीश की पीठ को बुधवार को ही सिंह द्वारा दायर उस जनहित याचिका पर भी सुनवाई करनी है जिसमें देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की गई है।

न्यायमूर्ति एसएस शिंदे के नेतृत्व वाली एक और पीठ ने मंगलवार को ऐसी ही राहत चाहने वाली शहर की वकील जयश्री पाटिल द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई की।

पीठ ने पाटिल से ऐसी याचिका दायर करने के पीछे के औचित्य पर सवाल उठाए और कहा कि उसका मानना है कि ऐसी याचिकाएं अक्सर “प्रचार” पाने के लिये दायर की जाती हैं।

न्यायमूर्ति शिंदे के नेतृत्व वाली पीठ ने निर्देश दिया कि उपरोक्त मामले से संबंधित सभी याचिकाएं संलग्न की जाएं और एक साथ सुनी जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teacher filed petition seeking investigation against Deshmukh, Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे