TET सर्टिफिकेट को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, सात साल से बढ़ाकर आजीवन की वैधता

By अभिषेक पारीक | Published: June 3, 2021 02:26 PM2021-06-03T14:26:27+5:302021-06-03T14:41:42+5:30

सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के योग्यता प्रमाणपत्र की वैधता अवधि को वर्तमान सात वर्ष से बढ़ाकर आजीवन करने का निर्णय किया है । यह निर्णय 2011 से प्रभावी होगा ।

Teacher eligibility test qualifying certificate valid for lifetime government | TET सर्टिफिकेट को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, सात साल से बढ़ाकर आजीवन की वैधता

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक। (फाइल फोटो )

Highlightsशिक्षक पात्रता परीक्षा योग्यता सर्टिफिकेट की वैधता की अवधि आजीवन करने का निर्णय किया है ।निशंक ने कहा कि इससे करियर बनाने को इच्छुक उम्मीदवारों के लिये रोजगार के अवसर बढ़ेंगे ।वैधता अवधि को सात वर्ष से बढ़ाकर आजीवन करने का निर्णय 2011 से प्रभावी होगा ।

नयी दिल्ली: सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के योग्यता प्रमाणपत्र की वैधता अवधि को वर्तमान सात वर्ष से बढ़ाकर आजीवन करने का निर्णय किया है । यह निर्णय 2011 से प्रभावी होगा ।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। निशंक ने कहा कि जिन उम्मीदवारों या छात्रों के प्रमाणपत्र की सात वर्ष की अवधि पूरी हो गई है, उनके बारे में संबंधित राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रशासन टीईटी की वैधता अवधि के पुनर्निधारण करने या नया टीईटी प्रमाणपत्र जारी करने के लिये जरूरी कदम उठायेंगे ।

शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, निशंक ने कहा कि टीईटी के योग्यता प्रमाणपत्र की वैधता अवधि को वर्तमान सात वर्ष से बढ़ाकर आजीवन करने का निर्णय किया गया है । उन्होंने कहा कि इस कदम से शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने को इच्छुक उम्मीदवारों के लिये रोजगार के अवसर बढ़ेंगे ।

उल्लेखनीय है कि स्कूलों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिये किसी व्यक्ति की पात्रता के संबंध में शिक्षक पात्रता परीक्षा का योग्यता प्रमाणपत्र एक जरूरी पात्रता है । राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के 11 फरवरी 2011 के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि राज्य सरकार टीईटी का आयोजन करेंगी और टीईटी योग्यता प्रमाणपत्र की वैधता की अवधि परीक्षा पास होने की तिथि से सात वर्ष तक होगी । 

Web Title: Teacher eligibility test qualifying certificate valid for lifetime government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे