त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (Tripura Board of Secondary Education) के कक्षा 10वीं (Tripura Madhyamik Pariksha class 10th Result 2018) के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। आज सुबह 9:30 बजे त्रिपुरा बोर्ड ने (Tripura Madhyamik Pariksha Result 2018) 10वीं के नतीजें घोषित किए हैं। छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (TBSE) के अधिकारिक वेबसाइट tbse.in पर जाकर देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें त्रिपुरा बोर्ड (TBSE class 10th Board Result 2018) के रिजल्ट - छात्र बोर्ड की वेबसाइट tbse.in or tripuraresults.nic.in पर जाएं। - होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। - छात्र अपने डिटेल्स भरें, जैसे- नाम, रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर।- रिजल्ट को डाउनलोड करें फिर प्रिंट आउल ले लें।
इस साल त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 10वीं (Tripura Madhyamik Pariksha class 10th) की परीक्षाएं 6 मार्च से 10 अप्रैल तक आयोजित कराई थी।