नई दिल्ली, 7 जून: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (TBSE) ने 12वीं क्लास के आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट ((TBSE 12th / HS Result 2018) ) जारी कर दिया है। छात्र त्रिपुरा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tbse.in पर जाकर देख सकते हैं। बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने का समय 9:30 तय किया गया था। इससे पहले 12वीं के साइंस का रिजल्ट 22 मई को घोषित किया गया था। बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट के साथ ही फाजिल आर्ट्स और फाजिल थिअलॉजी परीक्षा के परिणाम ( (Tripura Board Result 2018 / TBSE Result 2018) ) भी जारी किया है। त्रिपुरा बोर्ड की तरफ से आयोजित 12वीं की परीक्षा में इस साल 27 हजार छात्र शामिल हुए थे।
छात्र ऐसे 12वीं का रिजल्ट ऐसे देखें:
- सबसे पहले त्रिपुरा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tbse.in पर जाएं।- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट (TBSE Class 12th HS (ARTS & COMMERCE) Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें। - लिंक खुलने के बाद छात्र अपना रोल नंबर और बाकी जानकारी भरे उस सबमिट करें।- जानकारी भरते ही (Tripura Board Class 12th HS ARTS & COMMERCE Results 2018) रिजल्ट खुल जाएगा,छात्र चाहे तों इसका प्रिंट आउंट भी ले सकते हैं।
इसके साथ ही छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें TBSE12(स्पेस) अपना रोल नंबर लिखकर 54242 या 56070 पर भेजना होगा।
त्रिपुरा बोर्ड के बारे में जानिए:
भारत के त्रिपुरा राज्य में त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एक स्कूल शैक्षिक बोर्ड है। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ माध्यमिक शिक्षा की 1973 में त्रिपुरा अधिनियम के तहत स्थापना की गई थी। यह त्रिपुरा सरकार की एक राज्य एजेंसी है और राज्य में माध्यमिक शिक्षा के प्रचार और विकास के लिए जिम्मेदार है। बोर्ड ने 2009 में माध्यमिक मदरसा शिक्षा की शुरुआत की।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!