तारकिशोर, रेणु एवं तेजस्वी ने छठ पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दी

By भाषा | Updated: November 18, 2020 13:20 IST2020-11-18T13:20:57+5:302020-11-18T13:20:57+5:30

Tarkishore, Renu and Tejashwi greeted people on Chhath festival | तारकिशोर, रेणु एवं तेजस्वी ने छठ पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दी

तारकिशोर, रेणु एवं तेजस्वी ने छठ पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दी

पटना, 18 नवंबर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्रियों - तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी - तथा राजद नेता तेजस्वी यादव सहित कई अन्य नेताओं ने लोगों को शुभकामनाएं दी और खुशहाली की कामना की ।

भाजपा नेता एवं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘ लोक आस्था के महापर्व छठ की आज से शुरुआत हो चुकी है। आप सभी को प्रकृति के इस पूजन पर्व की मंगलमय शुभकामनाएं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘सभी छठव्रतियों को नमन। भगवान भास्कर की कृपा आप सभी पर बनी रहे।’’

भाजपा नेता एवं बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा, ‘‘आज (बुधवार को) नहाय खाय की परंपरा के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है । मैं सभी छठ व्रतियों को प्रणाम करती हूं और उन्हें अपनी शुभकामनाएं देती हूं।’’

उन्होंने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठपूजा के पावन अवसर पर मैं सभी बिहार वासियों की खुशहाली की कामना करती हूं।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘ नहाय खाय के साथ आज आरम्भ होने वाले लोकआस्था के महापर्व छठ के शुभारंभ की आप सबों को हार्दिक शुभकामनायें ।’’

भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के प्रथम अनुष्ठान 'नहाय-खाय' की सभी को शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा, ‘‘ सभी छठव्रतियों को नमन।’’

उल्लेखनीय है कि लोक आस्था का महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरूआज बुधवार को ‘‘नहाय-खाय’’ के साथ शुरू हो गई । 21 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन हो जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tarkishore, Renu and Tejashwi greeted people on Chhath festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे