#MeToo: तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर मामले में नया मोड़, डेजी शाह से 3 घंटे तक पुलिस ने की पूछताछ, बयान दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 30, 2018 17:30 IST2018-11-30T17:29:30+5:302018-11-30T17:30:37+5:30

मामला 2008 में आई फिल्म ‘हार्न ओक प्लीज’ का है। जब फिल्म के एक आइटम नंबर की शूटिंग के दौरान तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। 

Tanushree Dutta harassment complaint against Nana Patekar matter: Actor Daisy Shah recorded her statement  | #MeToo: तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर मामले में नया मोड़, डेजी शाह से 3 घंटे तक पुलिस ने की पूछताछ, बयान दर्ज

फाइल फोटो

- दुष्यंत राघव

डेजी शाह को लेकर मीटू मामला फिर से सुर्खियों में बना है। मुंबई पुलिस द्वारा डेजी शाह को समन भेजा गया। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक डेजी शाह ने मुंबई के ओशीवाड़ा थाने में गुरुवार को अपनी स्टेटमेंट दर्ज कराई। इस दौरान पुलिस ने उनसे 3 तक पूछताछ की।

यह मामला 2008 में आई फिल्म ‘हार्न ओक प्लीज’ का है। जब फिल्म के एक आइटम नंबर की शूटिंग के दौरान तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। यह मामला मीटू कैंपेन के तहत 10 साल बाद दोबारा तूल पकड़ा था। इसके बाद मामले की कई परतें खुलीं। इसी के तहत फिल्म की असिस्टेंट कोरियोग्राफर डेजी शाह से भी पूछताछ की गई। क्योंकि उस दौरान वह सेट पर मौजूद थीं। गणेश आचार्य इस फिल्म में कोरियोग्राफ कर रहे थे।

नाना पाटेकर के वकील ने एएनआई रिपोर्ट के मुताबिक कहा- जो तनुश्री ने नाना पाटेकर पर इलजाम लगाये है, वो सब बेबुनियाद हैं। उन पर जो आरोप लगे हैं, वो सही नहीं हैं। ओशीवाड़ा पुलिस ने गुरुवार को डेजी शाह से 3 घंटे तक पूछताछ की। नाना पाटेकर पर जो आरोप लगे वो सही है या गलत, इस बात का खुलासा डेजी शाह के स्टेटमेंट से पता चलेगा। जो हाल ही में ओशीवाड़ा थाने में पुलिस द्वारा दर्ज कराया गया।    

डेजी शाह का पहला बयान

हाल ही में कुछ दिनों पहले डेजी शाह मीडिया में बयान दिया था। उन्होंने कहा था, मुझे इस मामले के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था। जब ये हादसा हुआ तो मैं स्टेज पर ही थी। डेजी शाह ने सिर्फ तनुश्री दत्ता को वैनिटी वैन की तरफ जाते देखा था। डेजी का कहना है कि जब 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग हो रही थी तब मैंने 3 दिन तक तनुश्री के साथ काम किया थां।

(दुष्यंत राघव लोकमत न्यूज में इंटर्नशिप करते हैं)

Web Title: Tanushree Dutta harassment complaint against Nana Patekar matter: Actor Daisy Shah recorded her statement 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे