Tandav Controversy: वेब सीरीज तांडव पर बड़ा विवाद, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग की तत्काल रोक लगाने को लेकर मांग

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: January 18, 2021 17:33 IST2021-01-18T17:28:42+5:302021-01-18T17:33:04+5:30

वेब सीरीज तांडव आजकल चर्चा का विषय बन चुकी है। इसे लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है...

Tandav Controversy: cabinet minister vishwas sarang writes letter to prakash jawadekar | Tandav Controversy: वेब सीरीज तांडव पर बड़ा विवाद, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग की तत्काल रोक लगाने को लेकर मांग

चर्चित वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है।

Highlightsवेब सीरीज तांडव पर पूरे देश में बवाल।कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने लिखा प्रकाश जावडेकर को पत्र।ताडंव पर तत्काल बैन की मांग।

ओटीटी वेब सीरीज को लेकर मध्यप्रदेश से भी आवाजें उठने लगी हैं. मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को पत्र लिखकर मांग की है कि इस पर तत्काल रोक लगाई जाए. इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चल रही फिल्मों और वेब सीरिज पर नियंत्रण के लिए ठोस कानून बनाए जाए.

विश्वास सारंग ने पत्र में लिखी ये बातें

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को लिखे पत्र में सांरग ने कहा है कि देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चल रही फिल्मों और वेब सीरीज सेक्स, हिंसा, मादक पदार्थ, घृणा ओर अश्लीलता से भरी हुई होती है. इतना ही नहीं ये फिल्में और वेब सीरिज हिन्दू धार्मिक भावनाओं को भी लगातार चोट पहुंचा रही है.

सारंग ने अपने पत्र में कहा कि अभी हाल में अमेजन वीडियो प्राइम पर तांडव वेब सीरिज आई है जिसमें निर्माताओं ने जानबूझकर हिन्दू देवताओं का मजाक उड़ाया है. आपने पत्र में कहा कि यह पहली बार नहीं हो रहा है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर लगातार हिंदुओं की भावनाओं पर चोट पहुंचाई जा रही है.

तांडव वेब सीरीज पर तत्काल बैन की मांग

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने पत्र में कहा है कि हिन्दू धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली ऐसी फिल्में या वेब सीरीज और ओटीटी प्लेटफार्म के नियंत्रण के लिए अभी कोई ठोस कानून नहीं है. इसके कारण कुछ लोग जानबूझकर हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने वाली फिल्में और वेब सीरिज का निर्माण कर रहे है. सारंग ने पत्र में मांग की है तांडव वेब सीरीज पर तत्काल रोक लगाई जाए और ओटीटी प्लेटफॉर्म व इन पर चल रही फिल्में ओर वेब सीरीज के नियंत्रण के लिए ठोस कानून बनाया जाए.

Web Title: Tandav Controversy: cabinet minister vishwas sarang writes letter to prakash jawadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे