कोयंबटूर, 29 जुलाई तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में एक तालाब में डूबे दो भाइयों के शवों को बृहस्पतिवार को निकाल लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों की उम्र 13 और आठ वर्ष थी। जब उनके माता-पिता को पता चला कि वे तालाब में मछली पकड़ने के लिए गए हैं, तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की।
पुलिस और अग्निशमन विभाग ने बालकों की तलाश करने के लिए आज सुबह एक तलाशी अभियान शुरू किया और तालाब से शवों को बाहर निकाल लिया। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।