तमिलनाडु राजभवन में कोरोना अटैक, सुरक्षाकर्मी और फायरकर्मी सहित 84 लोग संक्रमित
By पल्लवी कुमारी | Updated: July 23, 2020 14:13 IST2020-07-23T14:13:15+5:302020-07-23T14:13:15+5:30
तमिलनाडु कोरोना वायरस ( COVID-19) के कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 86 हजार 492 हो गई है। इनमें से 3,144 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 1 लाख 31 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। 51 हजार केस राज्य में एक्टिव हैं।

Raj Bhavan in Chennai (File Photo)
चेन्नई: तमिलनाडु के राजभवन में कोरोना वायरस (Covid19) से गुरुवार (23 जुलाई) को 84 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इन 84 लोगों में से राजभवन में तैनात सुरक्षाकर्मी और फायरकर्मी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 84 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। राजभवन की ओर से आये अधिकारी बयान में कहा गया है कि वे मुख्य भवन में काम नहीं कर रहे थे और उनमें से कोई भी तमिलनाडु के राज्यपाल के संपर्क में नहीं आया है। फिलहाल पूरे राजभवन और सभी ऑफिस को सैनेटाइज किया जा रहा है।
84 people incl security personnel and fire service staff have tested positive for COVID 19. All 84 people quarantined by the Health Dept. They were not working in the Main Building and none of them came in contact with the Tamil Nadu Governor: Raj Bhawan, Chennai
— ANI (@ANI) July 23, 2020
तमिलनाडु में कोविड-19 के सर्वाधिक 5,849 नए मरीज मिले, जानें राज्य में कोरोना वायरस के ताजा अपडेट
तमिलनाडु में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 5,849 नए मरीज मिले जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 86 हजार 492 हो गए हैं। तमिलनाडु में 3,144 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। तमिलनाडु में
24 घंटे के भीतर 518 लोगों की मौत हुई है और 5,849 नए मामले सामने आए हैं। चेन्नई में बुधवार को कोविड-19 के 1,171 नए मरीज मिले जिसके बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 89,561 पहुंच गई।
भारत में कोविड-19 के मामले 12 लाख के पार, एक दिन में रिकॉर्ड 1129 लोगों की मौत
भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 45,720 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख को पार कर गई। वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 1,129 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 29,861 हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में तीन दिन के अंदर ही कोविड-19 के मामले 11 लाख से 12 लाख के पार पहुंच गए हैं। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे (23 जुलाई) अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अब केविड-19 के 12,38,635 मामले हैं, जिनमें से 7,82,606 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अभी 4,26,167 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। देश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर अभी 63.18 प्रतिशत है।
