तमिलनाडु : ससुर ने कर्ज नहीं चुकाया तो पति ने की पत्नी की हत्या, बाद में खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या

By दीप्ती कुमारी | Updated: October 9, 2021 22:13 IST2021-10-09T21:48:29+5:302021-10-09T22:13:51+5:30

तमिलनाडु के एक परिवार में पैसों को लेकर बात इतनी बिगड़ गई कि पति ने हथौड़े से पत्नी की हत्या कर दी औऱ बाद में घबराकर खुद भी आत्महत्या कर ली ।

tamil nadu man hammers wife to death hangs self after quarrel over father in laws failure to replay loan | तमिलनाडु : ससुर ने कर्ज नहीं चुकाया तो पति ने की पत्नी की हत्या, बाद में खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsससुर ने कर्ज नहीं चुकाया तो पति ने हथौड़ा मारकर की पत्नी की हत्या फिर पेड़ से लटककर खुद की आत्महत्या सात साल पहले ससुर ने लिया था कर्ज

चेन्नई : तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और  बाद में  आत्महत्या कर ली, कथित तौर पर उनके ससुर द्वारा ऋण नहीं चुकाने के कारण यह झगड़ा हुआ था । 

रिपोर्टों के अनुसार, सी मूर्ति (43) के रूप में पहचाने जाने वाले मृतक व्यक्ति ने अपने ससुर की  एझुमलाई (62) की मदद करने के लिए अरनी के पास अपना घर और खेत गिरवी रख दिया था। हालांकि, उनके ससुर ने मूल राशि का ब्याज और किश्त समय पर नहीं चुकाई। इस बात को लेकर मूर्ति और उनकी पत्नी कलाइसेल्वी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था । 

ऐसा ही एक झगड़ा शुक्रवार को कपल के बीच छिड़ गया। मूर्ति ने गुस्से में आकर कलाइसेल्वी पर हथौड़े से हमला किया, जिससे सिर में गंभीर चोटें आईं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिर वह घबरा गया और अपनी खेती की भूमि में एक पेड़ से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों ने करीब 17 साल पहले शादी के बंधन में बंध गए थे। इनका एक बेटा और दो बेटियां थीं। मामले को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है ।

एक अन्य घटना में, कर्नाटक के बेंगलुरु में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर बेवफाई के संदेह में अपनी 32 वर्षीय पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी । गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बीआर कंथाराजू के रूप में हुई है। उसे शक था कि उसकी पत्नी, रूपा एचजी, उसके परिवार के दो पुरुष सदस्यों के साथ विवाहेतर संबंध रखती है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब उन्होंने फैमिली ट्रिप के दौरान उन्हें दोनों के साथ डांस करते हुए देखा तो उनका शक गहरा गया। इसी बात को लेकर दंपति के बीच कहासुनी हो गई। आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी ।
 

Web Title: tamil nadu man hammers wife to death hangs self after quarrel over father in laws failure to replay loan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे