तमिलनाडु: आयकर विभाग की डीएमके विधायक के घर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, निजी फर्म से कथित संबंधों का आरोप
By अंजली चौहान | Updated: April 25, 2023 12:48 IST2023-04-25T12:46:38+5:302023-04-25T12:48:27+5:30
तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने विधायक के घर के पास बेरिकेड्स लगा दिए हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

(photo credit: ANI twitter)
चेन्नई: तमिलनाडु में आयकर विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। चेन्नई के अन्ना नगर में डीएमके के विधायक एमके मोहन के आवास पर मंगलवार को आयकर विभाग द्वारा तालाशी अभियान चलाया जा रहा है।
आयकर विभाग की ये कार्रवाई लगातार दूसरे दिन जारी है। जानकारी के अनुसार, निजी फर्म 'जी स्क्वायर' फर्म के साथ डीएमके के विधायक एमके मोहन के कथित संबंध का आरोप है जिसके तहत ये कार्रवाई की जा रही है।
तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने विधायक के घर के पास बेरिकेड्स लगा दिए हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वहीं, इससे पहले सोमवार को भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु में तलाशी अभियान चलाया था।
तमिलनाडु: DMK विधायक एम.के. मोहन के आवास पर दूसरे दिन भी IT विभाग की छापेमारी जारी है। यह छापेमारी G-स्क्वायर फर्म के संबंध में हो रही है। DMK विधायक एम.के. मोहन के बेटे मोहन रियल एस्टेट कंपनी G-स्क्वायर में शेयर होल्डर हैं। pic.twitter.com/9yEeCW9EPc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
इस दौरान आईटी अधिकारियों ने निजी रियल एस्टेट डेवलपर जी स्क्वायर के संबंध में तमिलनाडु में 50 से अधिक स्थानों पर छापा मारा। जानकारी के अनुसार, आईटी अधिकारियों ने राज्य नें करीब 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है।
जी-स्क्वायर फर्म डीएमके की करीबी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीएमके विधायक मोहन के बेटे रियल एस्टेट कंपनी के शेयर होल्डर हैं। निजी फर्म डीएमके के काफी करीबी मानी जाती है।
फर्म में कथित शेयर धारक कार्तिक अन्ना नदर डीएमके विधायक एमके मोहन का बेटा है। जिसके घर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।
गौरतलब है कि छापेमारी के बीच डीएमके कार्यकर्ताओं के एक समूह ने डीएमके नेता के बेटे के घर पर आईटी की छापेमारी के बाद कल विरोध प्रदर्शन किया, जो फर्म का कथित शेयरधारक है।