तमिलनाडु: पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 5, 2023 09:18 AM2023-10-05T09:18:00+5:302023-10-05T09:21:09+5:30

तमिलनाडु में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सूबे की सत्ताधारी पार्टी डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के ठिकानों पर गुरुवार तड़के आयकर विभाग की कई टीमों ने एक साथ छापेमारी की।

Tamil Nadu: Income tax raid on the premises of former Union Minister and DMK MP S Jagatrakshakan | तमिलनाडु: पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

एएनआई

Highlightsइनकम टैक्स ने तमिलनाडु में डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के ठिकानों पर डाली रेडआईटी की कई टीमें ने एक साथ जगतरक्षकन से जुड़े लगभग 40 से अधिक जगहों पर रेड डाली हैपूर्व केंद्रीय मंत्री रहे जगतरक्षकन तमिलनाडु के अराकोन्नम निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं

चेन्नई: तमिलनाडु में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सूबे की सत्ताधारी पार्टी डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के ठिकानों पर गुरुवार तड़के आयकर विभाग की कई टीमों ने एक साथ छापेमारी की। जानकारी के अनुसार आईटी की कई टीमें ने एकसाथ एस जगतरक्षकन से जुड़े लगभग 40 से अधिक स्थानों पर रेड डाली है।

जगतरक्षकन तमिलनाडु के अराकोन्नम निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं और अपने निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार चुने गए हैं। डीएमके नेता जगतरक्षकन पर हुई आईटी की इस छापेमारी से पहले आयकर विभाग ने स्टालिन सरकार के मंत्री सेंथिल बालाजी से जुड़े करूर में लगभग 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसके बाद 14 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 जून को गिरफ्तार कर लिया था और उसके बाद से ही वो जेल में हैं।

डीएमके सांसद जगतरक्षकन से जुड़ी छापेमारी के बारे में अभी तक आईटी की ओर से कोई बयान नहीं आया है, जिसके कारण इस संबंध में होने वाले खुलासों का इंतजार किया जा रहा है।

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार की सुबह पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री रथिन घोष के आवास पर छापमारी की। बताया जा रहा है कि ईडी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत मंत्री के घर सहित कोलकाता में 13 स्थानों पर तलाशी ले रही है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मध्यमग्राम नगर पालिका में कथित भर्ती घोटाले के सिलसिले में गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री रथिन घोष के आवास पर छापा मारा है।

गौरतलब है कि रथिन घोष मध्यमग्राम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हैं और उन पर सरकारी नौकरियों में अयोग्य उम्मीदवारों की भर्ती के घोटाले में शामिल होने का आरोप है।

ईडी उन आरोपों की जांच कर रही है कि घोष और उनके सहयोगियों ने नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से रिश्वत ली थी। ईडी अभी तलाशी अभियान में जुटी हुई है और इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

Web Title: Tamil Nadu: Income tax raid on the premises of former Union Minister and DMK MP S Jagatrakshakan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे