तमिलनाडु के राज्यपाल और नेताओं ने लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं

By भाषा | Published: August 29, 2021 08:01 PM2021-08-29T20:01:59+5:302021-08-29T20:01:59+5:30

Tamil Nadu Governor and leaders greet people on Janmashtami | तमिलनाडु के राज्यपाल और नेताओं ने लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं

तमिलनाडु के राज्यपाल और नेताओं ने लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और विभिन्न दलों के नेताओं ने रविवार को कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर राज्य के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी। पुरोहित ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के हर्षोल्लास और पावन अवसर पर मैं तमिलनाडु के लोगों को बुधाई और अपनी शुभकमनाएं देता हूं। यह त्योहार भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण के प्रकटोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।’’ राजभवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पुरोहित ने कहा कि भगवान कृष्ण ने ‘भगवत गीता’ में कहा है कि अपने कर्तव्यों को फल की चिंता किए बिना करो जो पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा, ‘‘इस पावन अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि भगवान कृष्ण की सभी युगों में प्रासंगिक और सार्वभौमिक शिक्षा का अनुपालन हम अपने समाज की बेहतरी के लिए करें। यह त्योहार हमारे राज्य में शांति, सौहार्द, संपन्नता और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए।’’ अन्नाद्रमुक नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, पार्टी समन्वयक ओ पनीरसेल्वम ने भी लोगों को जन्माष्टमी की शुभकमानाएं दीं। दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार पर प्रेम और शांति बनी रहे। अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम नेता टीटीवी दिनाकरन ने भी लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu Governor and leaders greet people on Janmashtami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bhagvad Gita