तमिलनाडु की सरकार ने एक सितंबर से स्कूलों को फिर से खोलने के लिए एसओपी जारी किया

By भाषा | Published: August 27, 2021 06:26 PM2021-08-27T18:26:51+5:302021-08-27T18:26:51+5:30

Tamil Nadu government issues SOP for reopening of schools from September 1 | तमिलनाडु की सरकार ने एक सितंबर से स्कूलों को फिर से खोलने के लिए एसओपी जारी किया

तमिलनाडु की सरकार ने एक सितंबर से स्कूलों को फिर से खोलने के लिए एसओपी जारी किया

तमिलनाडु की सरकार ने राज्य में एक सितंबर से नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को फिर से खोले जाने के लिए शुक्रवार को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की । सरकार ने एक सितंबर से 50 फीसदी क्षमता और उपयुक्त एसओपी का पालन करते हुए नौवीं, दसवीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं को फिर से खोलने की अनुमति दे दी। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि नियमित कक्षाएं आयोजित करने के लिए आवश्यक तैयारियां करे और उपयुक्त एसओपी का पालन करे। एसओपी के मुताबिक स्कूलों को हफ्ते में छह दिन खुलना चाहिए और हर कक्षा को सेक्शन एवं बैच में बांटा जाना चाहिए जिनमें प्रति कक्षा 20 से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिए। इसने कहा कि अगर अतिरिक्त कमरे उपलब्ध नहीं हैं तो छात्रों से एक दिन बीच कर क्रमिक आधार पर स्कूल आने के लिए कहा जाना चाहिए। ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा विकल्प के रूप में जारी रहेगा। अगर छात्र चाहें तो उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी जानी चाहिए। शिक्षकों और छात्रों को स्कूल परिसर के अंदर और बाहर अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा और स्कूलों के लिए एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मचारियों का टीकाकरण कराना जरूरी है। एसओपी में बताया गया है कि स्कूल खोलने से पहले स्वास्थ्य, सफाई एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक स्कूल परिसरों, फर्नीचर, हैंडरेल, दरवाजे और खिड़कियों को ठीक से साफ करना होगा और उन्हें संक्रमणमुक्त बनाना होगा। साबुन एवं पानी के साथ ही हाथ धोने की सुविधा मुहैया करानी होगी और इसके अलावा हर कक्षा में सेनेटाइजर उपलब्ध कराना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu government issues SOP for reopening of schools from September 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे