तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में दो बसें, दो लॉरी और दो कारें आपस में टकराईं, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, गाड़ियों के उड़े परखच्चे

By अनिल शर्मा | Published: January 3, 2023 08:40 AM2023-01-03T08:40:54+5:302023-01-03T08:57:24+5:30

पुलिस ने कहा कि परिवार के मृतक सदस्य एक ही कार में थे, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वेप्पुर फायरमैन टीम की मदद से शवों को कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

Tamil Nadu five people of same family died after Six vehicles collided with each other in Cuddalore district | तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में दो बसें, दो लॉरी और दो कारें आपस में टकराईं, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, गाड़ियों के उड़े परखच्चे

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में दो बसें, दो लॉरी और दो कारें आपस में टकराईं, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, गाड़ियों के उड़े परखच्चे

Highlightsपुलिस ने कहा कि परिवार के मृतक सदस्य एक ही कार में थे।शवों को कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

तमिलनाडु: यहां के कुड्डालोर जिले में त्रिची-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार तड़के छह वाहनों के आपस में टकराने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। 

कुड्डालोर पुलिस ने बताया कि मंगलवार तड़के दो निजी बसें, दो लॉरी और दो कारें आपस में टकरा गईं जिसमें एक ही परिवार को पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शवों को कार से बरामद कर सरकारी अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने कहा कि परिवार के मृतक सदस्य एक ही कार में थे, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वेप्पुर फायरमैन टीम की मदद से शवों को कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन कार आरसी बुक के अनुसार, वाहन चेन्नई के नंगनल्लूर का है। आगे की जांच चल रही है।

Web Title: Tamil Nadu five people of same family died after Six vehicles collided with each other in Cuddalore district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे