चेन्नई दौरे में लोगों से बातचीत नहीं करने के लिए तमिलनाडु कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की आलोचना की

By भाषा | Updated: February 15, 2021 20:54 IST2021-02-15T20:54:36+5:302021-02-15T20:54:36+5:30

Tamil Nadu Congress criticizes Prime Minister for not speaking to people during Chennai visit | चेन्नई दौरे में लोगों से बातचीत नहीं करने के लिए तमिलनाडु कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की आलोचना की

चेन्नई दौरे में लोगों से बातचीत नहीं करने के लिए तमिलनाडु कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की आलोचना की

चेन्नई, 15 फरवरी कांग्रेस ने परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए 14 फरवरी को यहां आए प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से बातचीत नहीं करने को लेकर सोमवार को उनकी आलोचना की। साथ ही पार्टी ने अपने नेता राहुल गांधी की तीन दिवसीय दक्षिण तमिलनाडु के दौरे की घोषणा की जिसमें वह अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार की शुरुआत करेंगे।

तमिलनाडु कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के. एस. अलागिरी ने यहां कहा कि 27 फरवरी, 28 फरवरी और एक मार्च को गांधी पांच दक्षिणी जिलों कन्याकुमारी, तिरूनेलवेली, तेनकासी, तूतीकोरिन और विरूधनगर का दौरा करेंगे।

प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता किसानों, विद्यार्थियों, छोटे, मध्यम और सूक्ष्य उद्योगों सहित समाज के विभिन्न तबके के साथ वार्ता करेंगे और सार्वजनिक सभाओं को भी संबोधित करेंगे।

उन्होंने रविवार को यहां विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करने आए प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से बातचीत नहीं करने की आलोचना की और कहा कि गांधी ‘जनता के नेता’ हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu Congress criticizes Prime Minister for not speaking to people during Chennai visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे