तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने पैरालंपिक में पदक जीतने पर भाविना पटेल को बधाई दी
By भाषा | Updated: August 29, 2021 20:08 IST2021-08-29T20:08:24+5:302021-08-29T20:08:24+5:30

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने पैरालंपिक में पदक जीतने पर भाविना पटेल को बधाई दी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम के अध्यक्ष एम के स्टालिन तथा पूर्व मुख्यमंत्री और अन्ना द्रमुक के संयुक्त समन्वयक के. पलानीस्वामी ने तोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल को बधाई दी है। स्टालिन ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “तोक्यो पैरालिंपिक में पैरा टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन से भारत की बेटी भाविनाबेन पटेल द्वारा रजत पदक जीतने पर मुझे खुशी है और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।” पलानीस्वामी ने अपने संदेश में कहा, “आपने दुख और दर्द को झेलकर यह सफलता अर्जित की है। मैं आपके जीवन में सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।” पीएमके के संस्थापक एस रामदास ने भी पटेल को शुभकामनाएं दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।