तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और नेताओं ने मुत्तुरामलिंग तेवर को दी श्रद्धांजलि
By भाषा | Updated: October 30, 2021 18:44 IST2021-10-30T18:44:50+5:302021-10-30T18:44:50+5:30

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और नेताओं ने मुत्तुरामलिंग तेवर को दी श्रद्धांजलि
रामनाथपुरम, 30 अक्टूबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और कई अन्य नेताओं ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी और दिग्गज नेता पसम्पोन मुत्तुरामलिंग तेवर को उनकी 114वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
मदुरै से यहां पहुंचे मुख्यमंत्री ने जिले के कामुथी के समीप पसम्पोन में दूरदर्शी नेता के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्य के अन्य मंत्रियों ने भी इस मौके पर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।
चेन्नई में अन्नाद्रमुक के सह-समन्वयक और पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ नंदनम में मुत्तुरामलिंग तेवर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
तेवर का जन्म 30 अक्टूबर 1908 को तमिलनाडु के पसम्पोन में हुआ था। वह स्वतंत्रता सेनानी थे और सभाष चंद्र बोस के निकट सहयोगियों में से एक थे। वह तीन बार लोकसभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।