तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026ः इलेक्शन में कमाल दिखाएंगे विजय, डीएमडीके महासचिव प्रेमलता विजयकांत ने कहा- अभी 8 माह बाकी, देखिए आगे-आगे होता क्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 29, 2025 15:21 IST2025-08-29T15:20:23+5:302025-08-29T15:21:31+5:30

Tamil Nadu Assembly Elections 2026: विजय (जो तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के प्रमुख हैं) के चुनावी मैदान में उतरने का 2026 के विधानसभा चुनाव पर असर पड़ेगा।

Tamil Nadu Assembly Elections 2026 Vijay wonders DMDK General Secretary Premalatha Vijayakant said 8 months still left let's see what happens next | तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026ः इलेक्शन में कमाल दिखाएंगे विजय, डीएमडीके महासचिव प्रेमलता विजयकांत ने कहा- अभी 8 माह बाकी, देखिए आगे-आगे होता क्या

file photo

Highlightsआप पत्रकार हमेशा गठबंधन और विजय के बारे में ही क्यों पूछते हैं?क्या जनता के मुद्दों पर बात नहीं की जानी चाहिए?आदमी की समस्याओं का समाधान करने के लिए उत्सुक है।

तूतुकुड़ीः डीएमडीके महासचिव प्रेमलता विजयकांत ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता से नेता बने विजय का अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में प्रभाव रहेगा। उन्होंने संकेत दिया कि अभिनेता का चुनाव में उतना निराशाजनक प्रदर्शन नहीं रहेगा, जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पति एवं डीएमडीके के संस्थापक ने 2006 के चुनाव में अकेले चुनाव लड़ा था और राज्य का ध्यान आकर्षित किया था। प्रेमलता ने यहां संवाददाताओं से कहा, "कैप्टन (विजयकांत को प्यार से इसी नाम से पुकारा जाता है) ने 2006 में अकेले चुनाव लड़ा था और हममें से बाकी लोगों ने भी गठबंधन के बिना सभी 234 सीट पर चुनावी मैदान में पदार्पण किया था। इसी तरह, विजय (जो तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के प्रमुख हैं) के चुनावी मैदान में उतरने का 2026 के विधानसभा चुनाव पर असर पड़ेगा।"

तमिल फिल्म स्टार विजयकांत ने अपनी पार्टी देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) की शुरुआत के एक साल बाद चुनाव लड़ा था, जिसमें केवल उन्होंने वृद्धाचलम निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी, जबकि उनकी पार्टी के अन्य सभी उम्मीदवार हार गए थे। जब एक पत्रकार ने चुनावी गठबंधन पर उनकी पार्टी की स्थिति के बारे में पूछा तो प्रेमलता स्पष्ट रूप से नाराज हो गईं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी चुनाव से पहले अपने रुख की घोषणा करेगी। प्रेमलता ने कहा, ‘‘चुनाव में अभी आठ महीने बाकी हैं। हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव के समय ही गठबंधन पर अपना रुख जाहिर करेंगे। आप पत्रकार हमेशा गठबंधन और विजय के बारे में ही क्यों पूछते हैं?

क्या जनता के मुद्दों पर बात नहीं की जानी चाहिए?’’ उन्होंने कहा कि राजनीति का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना होना चाहिए और एक राजनीतिक दल के रूप में डीएमडीके आम आदमी की समस्याओं का समाधान करने के लिए उत्सुक है।

Web Title: Tamil Nadu Assembly Elections 2026 Vijay wonders DMDK General Secretary Premalatha Vijayakant said 8 months still left let's see what happens next

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे