तमिलनाडु: अंसारूल्लाह केस में मुहम्मद शेख के घर NIA की छापेमारी, जानिए क्या है पूरा मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2019 09:32 IST2019-07-20T09:29:01+5:302019-07-20T09:32:16+5:30
यह पूरा मामला कथित तौर पर आतंकवादी संगठन ‘अंसारूल्लाह’ बनाने की कोशिश से जुड़ा है। इससे पहले शुक्रवार को एनआईए की एक विशेष अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार 16 लोगों को आठ दिन की हिरासत में जांच एजेंसी को सौंपने की मंजूरी दे दी।

तमिलनाडु: अंसारुल्लाह केस में एनआईए की छापेमारी (फोटो-एएनआई)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की तमिलनाडु के मदुरै के नरीमादु में स्थित मुहम्मद शेख के घर छापेमारी शनिवार सुबह जारी है। एनआई ये छापेमारी तमिलनाडु के अंसारुल्लाह केस में कर रही है। दरअसल, यह पूरा मामला कथित तौर पर आतंकवादी संगठन ‘अंसारूल्लाह’ बनाने की कोशिश से जुड़ा है।
ये छापेमारी भी इसी के तहत ‘अंसारुल्ला’ आतंकवादी मॉड्यूल मामले की एनआईए की जांच के तहत की जा रही है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि ये छापेमारी चेन्नई, मदुरै, तिरुनेलवेली और रामनाथपुरम जिलों में की जा रही है। इस संबंध में पुलिस की ओर से ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
इससे पहले शुक्रवार को एनआईए की एक विशेष अदालत ने कथित तौर पर आतंकवादी संगठन ‘अंसारूल्लाह’ बनाने की कोशिश करने और देश में आतंकी हमले करने के लिए धन जुटाने के मामले में गिरफ्तार हुए 16 लोगों को आठ दिन की हिरासत में जांच एजेंसी को सौंपने की मंजूरी दे दी।
Tamil Nadu: National Investigation Agency (NIA) raids underway at the residence of Muhammad Sheikh Maiden in Narimadu, Madurai in connection with Tamil Nadu Ansarulla Case. pic.twitter.com/E7uvEfEFLv
— ANI (@ANI) July 20, 2019
आरोपियों की 10 दिन की हिरासत के लिए याचिका पेश करते हुए एनआईए के विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि एजेंसी को आरोपियों को जांच के दौरान जमा किये गये सबूतों की पुष्टि करने के लिए कई जगह ले जाने की जरूरत है। एनआईए ने न्यायाधीश पी चेंतूरपांडी के समक्ष कहा कि धन के स्रोतों का पता लगाने और बड़े षडयंत्रों का खुलासा करने के लिए आरोपियों से पूछताछ की जरूरत है। अदालत ने शुक्रवार शाम पांच बजे से लेकर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक आरोपियों को एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
(पीटीआई इनपुट के साथ)