तमिलनाडु में एक लाख के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक हो चुकी है 1264 लोगों की मौत
By सुमित राय | Updated: July 1, 2020 23:35 IST2020-07-01T23:35:50+5:302020-07-01T23:35:50+5:30
कोरोना वायरस का संक्रमण तमिलनाडु में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंच गई है।

तमिलनाडु में अब तक 94049 लोग कोरोना वायर से चपेट में आ चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है और तमिलनाडु में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंच गई है। तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के 3882 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 94049 पहुंच गई। सरकार ने बताया राज्य में बुधवार को संक्रमण के कारण 63 और मौतें हुईं।
तमिलनाडु में अब तक हुई कुल जांच की संख्या 12 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। राज्य में संक्रमण के कुल 94049 मामले हैं, जबकि मृतकों की संख्या 1,264 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि नए मामलों में से 2182 मामले राज्य की राजधानी चेन्नई में सामने आए हैं, जबकि चेंगलपेट और तिरुवल्लूर में क्रमशः 226 और 147 मामले सामने आए।
तमिलनाडु में कोरोना के 39856 एक्टिव केस मौजूद
पुलिस ने बताया कि बुधवार को शहर में एक विशेष पुलिस उपनिरीक्षक की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई। आज विभिन्न अस्पतालों से 2,852 रोगियों की छुट्टी के बाद राज्य में कोरोना वायरस के 39856 एक्टिव केस मौजूद हैं। कुल मिलाकर, अब तक 52926 लोग ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया कि बुधवार को 31521 नमूनों की जांच की गई, जबकि अब तक राज्य में कुल 12,02,204 जांच हो चुकी है।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 5.85 लाख
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकडों के अनुसार देशभर में अब तक 585493 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 17400 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में 347978 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और भारत में 220114 एक्टिव केस मौजूद हैं।
