तमिलनाडु के थूथुकुड़ी में हैंडपप से निकल रहा दूषित पानी, कलेक्टर ने मामले को दिखवाने की बात कही
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 26, 2018 01:23 IST2018-05-26T01:19:15+5:302018-05-26T01:23:49+5:30
बीते कुछ दिनों से तमिल नाडु के थुथूकोड़ी इलाके से तांबा बनाने वाली कंपनी वेदांता ग्रुप के स्टरलाइट कॉपर प्लांट को हटाए जाने की मांग को लेकर इलाके में बीते कुछ दिनों से हिंसा का दौर जारी है। इस हिंसा में अब तक 13 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल है।

तमिलनाडु के थूथुकुड़ी में हैंडपप से निकल रहा दूषित पानी, कलेक्टर ने मामले को दिखवाने की बात कही
थूथुकोड़ी (तूतीकोरिन), 26 मई। बीते कुछ दिनों से तमिल नाडु के थुथूकोड़ी इलाके से तांबा बनाने वाली कंपनी वेदांता ग्रुप के स्टरलाइट कॉपर प्लांट को हटाए जाने की मांग को लेकर इलाके में बीते कुछ दिनों से हिंसा का दौर जारी है। इस हिंसा में अब तक 13 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल है। मामला कोर्ट पहुंच चुका है। वहीं थुथुकोजडी के कुमाररेड्डी और मिलाविट्टन गांव के इलाकों मे हैंडपंप से गंदा पानी निकलने का मामला सामने आया है।
हैंडपंप से खराब पानी निकलने के मामले में जिला कलेक्टर संदीप नन्दूरी ने कहा है कि, शुरूआत में पानी की गुणवत्ता के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। हम पानी की गुणवत्ता की जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि समस्या हल हो गई है या नहीं।इसके बाद ही इस समस्या पर कोई आधिकारिक जवाब दिया
Tamil Nadu: 2 villages, Kumareddyiyapura & Milavittan of #Thoothukudi have been vocal against closing Sterlite Industry in the region. Locals say that they have been demanding closure of plant since many years as they were getting contaminated water since the plant was started. pic.twitter.com/pQEU8QtKwC
— ANI (@ANI) May 25, 2018
बता दें कि हिंसक प्रदर्शन की शुरुआत मंगलवार से हुई थी। यहां तूतीकोरिन (अब थूथकुड़ी) शहर में लोग वेदांता ग्रुप की स्टरलाइट कॉपर यूनिट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस में हिंसक झड़प हुई। जिसके बाद 'पुलिस कार्रवाई' में करीब एक दर्जन लोग मारे गए और 42 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।
Can't specifically comment on the quality of water. But, since it has been pointed to me about these two villages, we'll check the quality of water & ensure that the problem is solved: Sandeep Nanduri, Collector #Thoothukudipic.twitter.com/hnKq78DnsD
— ANI (@ANI) May 25, 2018
बुधवार को स्थानीय अस्पताल में प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। हिंसक प्रदर्शन में एक 22 साल के एक युवक की मौत हो गई जबकि 3 अन्य के घायल होने की खबर है। इसके बाद पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है और रात 9 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। प्रशासन ने अगले 5 दिन तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई है।