तमिल अभिनेता विजय सेतुपति के सहायक पर हमला, वीडिया हुआ वायरल

By भाषा | Updated: November 3, 2021 22:34 IST2021-11-03T22:34:56+5:302021-11-03T22:34:56+5:30

Tamil actor Vijay Sethupathi's assistant attacked, video goes viral | तमिल अभिनेता विजय सेतुपति के सहायक पर हमला, वीडिया हुआ वायरल

तमिल अभिनेता विजय सेतुपति के सहायक पर हमला, वीडिया हुआ वायरल

बेंगलुरु, तीन नवंबर तमिल अभिनेता विजय सेतुपति के सहायक पर एक व्यक्ति ने यहां केम्पागौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कहासुनी के बाद कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि अभिनेता एक फिल्म की शूटिंग के बाद मंगलवार रात लौट रहे थे और उनका सहायक उनके लिए रास्ता खाली करा रहा था तभी उसने एक व्यक्ति को धक्का दे दिया, जो संभवत: शराब के नशे में था।

उन्होंने बताया कि इस पर व्यक्ति ने गुस्से में आकर सहायक पर कथित तौर पर हमला कर दिया।

बाद में, उक्त व्यक्ति और सेतुपति के साथ मौजूद लोगों के बीच एक समझौता हो गया और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराने का फैसला किया।

हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो गया कि अभिनेता पर हमला हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil actor Vijay Sethupathi's assistant attacked, video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे