भारत और यूएई में कई मुद्दों पर हुई वार्ता, संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई

By भाषा | Updated: August 18, 2020 05:51 IST2020-08-18T05:51:36+5:302020-08-18T05:51:36+5:30

कई मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण में चर्चा हुई जो दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाता है। इजराइल के साथ यूएई के ऐतिहासिक शांति समझौते के बाद वहां के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को जयशंकर को फोन किया था। 

Talks on several issues in India and UAE, committed to strengthen ties | भारत और यूएई में कई मुद्दों पर हुई वार्ता, संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई

फाइल फोटो

Highlightsवाणिज्य, अर्थव्यवस्था और प्रौद्योगिकी सहयोग पर भारत-यूएई संयुक्त आयोग की बैठक के 13वें सत्र के तहत सोमवार को दोनों देशों के बीच डिजिटल वार्ता हुई। इजराइल और यूएई में समझौते के बाद दोनों देशों के बीच संबंध ‘‘पूरी तरह सामान्य’’ होने का रास्ता साफ हो गया।

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ विस्तृत वार्ता की जिसमें सामरिक संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों के पड़ोस की स्थिति सहित कई मुद्दे शामिल थे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय पक्ष ने यूएई को भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में और निवेश के लिए आमंत्रित किया, जिनमें फूड पार्क, राजमार्ग, बंदरगाह, हवाई अड्डे, अक्षय ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र शामिल हैं। 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कई मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण में चर्चा हुई जो दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाता है। इजराइल के साथ यूएई के ऐतिहासिक शांति समझौते के बाद वहां के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को जयशंकर को फोन किया था। 

इजराइल और यूएई में समझौते के बाद दोनों देशों के बीच संबंध ‘‘पूरी तरह सामान्य’’ होने का रास्ता साफ हो गया। वाणिज्य, अर्थव्यवस्था और प्रौद्योगिकी सहयोग पर भारत-यूएई संयुक्त आयोग की बैठक के 13वें सत्र के तहत सोमवार को दोनों देशों के बीच डिजिटल वार्ता हुई। भारत और यूएई के बीच संबंध पिछले कुछ वर्षों में तेजी से आगे बढ़े हैं। 

द्विपक्षीय निवेश बढ़ने और करीब 60 अरब डॉलर का वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार होने के साथ यूएई, भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार साझीदार है। खाड़ी क्षेत्र का यह प्रभावशाली देश भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति करने वाला बड़ा निर्यातक है। यूएई में 33 लाख भारतीय रहते हैं। 

Web Title: Talks on several issues in India and UAE, committed to strengthen ties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे