केसीआर पर चुटकी लेते हुए तरुण चुग ने कहा, टीआरएस ‘संयुक्त हिन्दू परिवार’ पार्टी है

By भाषा | Updated: December 18, 2020 21:50 IST2020-12-18T21:50:48+5:302020-12-18T21:50:48+5:30

Taking a dig at KCR, Tarun Chugh said, TRS is a 'joint Hindu family' party | केसीआर पर चुटकी लेते हुए तरुण चुग ने कहा, टीआरएस ‘संयुक्त हिन्दू परिवार’ पार्टी है

केसीआर पर चुटकी लेते हुए तरुण चुग ने कहा, टीआरएस ‘संयुक्त हिन्दू परिवार’ पार्टी है

हैदराबाद, 18 दिसंबर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव पर परोक्ष रूप से चुटकी लेते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ टीआरएस को ‘संयुक्त हिन्दू परिवार व्यापार’ बताया और कहा कि राज्य के लोग एक ऐसे आम आदमी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़े, ना कि किसी ‘राजा’ को।

राव पर तंज कसते हुए चुग ने कहा, ‘‘टीआरएस पार्टी बिल्कुल संयुक्त हिन्दू परिवार द्वारा चलाए जाने वाले व्यापार की तरह है। जहां बेटा, पिता, बेटी, दामाद हैं... जबकि (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी ने संसद में भारत को गरीबी मुक्त बनाने का वादा किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना का आम आदमी 2023 में मुख्यमंत्री बनेगा जो गरीबी हटाएगा... किसी राजा का बेटा नहीं और ना हीं किसी निजाम का आदमी।’’

आरोप लगाते हुए कि असदुद्दीन ओवैसी नीत एआईएमआईएम और टीआरएस के बीच रणनीतिक समझौता है, उन्होंने जानना चाहा कि ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का चुनाव समाप्त होने के बावजूद शहर के मेयर का चुनाव क्यों नहीं हुआ है।

तेलंगाना के प्रभारी चुग ने कहा विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भाजपा ने पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी सीटों की संख्या चार से बढ़ाकर 48 कर ली है।

उन्होंने जोर दिया कि तेलंगाना जबतक निजाम और राजाओं के शासन से मुक्त नहीं हो जाता, भाजपा आराम से नहीं बैठेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taking a dig at KCR, Tarun Chugh said, TRS is a 'joint Hindu family' party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे