ऑक्सीजन और कोविड की दवाईयों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें : आयुक्त
By भाषा | Updated: May 1, 2021 21:41 IST2021-05-01T21:41:21+5:302021-05-01T21:41:21+5:30

ऑक्सीजन और कोविड की दवाईयों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें : आयुक्त
नयी दिल्ली, एक मई दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि एम्बुलेंस के लिये अधिक शुल्क वसूलने वालों तथा कोविड—19 के इलाज में काम आने वाली दवाईयों एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी एवं कालाबाजारी करने में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें । एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।
दिल्ली पुलिस ने लोगों को सूचित किया है कि पुलिस की कोविड हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर इस तरह की गड़बड़ियों की जानकारी दे सकते हैं ।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ''आप दिल्ली पुलिस की कोविड हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर — एम्बुलेंस द्वारा अधिक शुल्क वसूलने, सिलेंडर एवं दवाईयों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी के अलावा अन्य उपकरणों एवं श्मशान घाट में परेशान किये जाने जैसी — गड़बड़ियों की शिकायत कर सकते हैं ।''
बयान के अनुसार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जारी लॉकडाउन के कार्यान्वयन तथा दवाईयों एवं आक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी एवं कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई पर शनिवार को समीक्षा बैठक की ।
इसमें कहा गया है कि प्राप्त सूचना का संज्ञान लेते हुये श्रीवास्तव ने पुलिस उपायुक्तों को एम्बुलेंस द्वारा अधिक शुल्क वसूलने वालों और श्मशान घाट में लोगों को किसी भी तरह से परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।