कोविड-19 से छुटकारा पाने का संकल्प लें : ठाकरे

By भाषा | Updated: August 15, 2021 12:08 IST2021-08-15T12:08:51+5:302021-08-15T12:08:51+5:30

Take a pledge to get rid of Kovid-19: Thackeray | कोविड-19 से छुटकारा पाने का संकल्प लें : ठाकरे

कोविड-19 से छुटकारा पाने का संकल्प लें : ठाकरे

मुंबई, 15 अगस्त महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी सबको “आजादी से पूर्व के दिनों” में ले गई और लोगों से अपील की कि वो राज्य तथा देश को बीमारी से मुक्त बनाने का संकल्प लें।

प्रदेश सचिवालय ‘मंत्रालय’ में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में ठाकरे ने कहा कि राज्य कोविड-19 का दृढ़ता से मुकाबला कर रहा है और बीमारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान को भी तेज किया गया है।

उन्होंने कहा, “कल ही हमनें एक दिन में 9.5 लाख लोगों के टीकाकरण का अहम पड़ाव हासिल किया है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश ने लोगों के संघर्ष और आंदोलन के कारण स्वतंत्रता हासिल की।

उन्होंने कहा, “हम अब आजादी के 75 साल का जश्न मना रहे हैं और हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम अपने राज्य और देश को कोरोना वायरस से मुक्त बनाएंगे तथा अगले साल मुक्त रूप से जश्न-ए-आजादी मनाएंगे। महामारी सबको आजादी से पहले के दौर में ले गई और हम सभी बीते डेढ़ सालों में उसका अनुभव कर रहे हैं।”

ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 संबंधी अधिकांश पाबंदियों को अब हटा दिया गया है।

उन्होंने कहा, “लेकिन खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। दूसरे देशों में वायरस के नए स्वरूप मिल रहे हैं…हमें इसका ध्यान रखना होगा कि यह चुनौतियां हमें प्रभावित न करें।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही दवाएं और टीके उपलब्ध हैं, “ऑक्सीजन की अब भी कमी है।” उन्होंने कहा, “हम ऑक्सीजन की उपलब्धता के आधार पर पाबंदियों में ढील दे रहे हैं। मैं नागरिकों से कोविड-19 अनुकूल आचरण करने की अपील करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Take a pledge to get rid of Kovid-19: Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे