Tahawwur Rana: NIA रिमांड में 18 दिनों तक रहेगा तहव्वुर राणा, देर रात स्पेशल कोर्ट का आया फैसला
By अंजली चौहान | Updated: April 11, 2025 07:30 IST2025-04-11T07:27:28+5:302025-04-11T07:30:46+5:30
Tahawwur Rana:एनआईए ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा की पुलिस हिरासत को उचित ठहराने के लिए उसके द्वारा भेजे गए ईमेल सहित कई पुख्ता सबूत पेश किए हैं। एजेंसी ने अदालत को बताया कि भयावह साजिश का पर्दाफाश करने के लिए हिरासत में पूछताछ बहुत जरूरी है।

Tahawwur Rana: NIA रिमांड में 18 दिनों तक रहेगा तहव्वुर राणा, देर रात स्पेशल कोर्ट का आया फैसला
Tahawwur Rana: अमेरिका से भारत लाए गए तहव्वुर राणा पर केंद्रीय जांच एजेंसी का शिकंजा कस चुका है। 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को 18 दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है। एनआईए ने गुरुवार 10 अप्रैल की शाम को राणा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसे एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष पेश किया था, जिसमें 20 दिन की हिरासत मांगी गई थी, जिसके बाद आदेश सुरक्षित रख लिया गया था।
एनआईए जज चंदर जीत सिंह ने दलीलें सुनने के बाद शुक्रवार को आतंकवाद निरोधी जांच एजेंसी को 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया।
वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन, जिन्हें गृह मंत्रालय ने मामले की अगुवाई करने के लिए एनआईए के वकील के रूप में नियुक्त किया था, और विशेष सरकारी वकील नरेंद्र मान ने जांच एजेंसी का प्रतिनिधित्व किया। राणा को अदालत द्वारा कानूनी सहायता वकील भी प्रदान किया गया।
#WATCH | 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को 18 दिन की NIA हिरासत में भेजा गया। दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहव्वुर राणा के वकील ने कहा, "NIA ने 20 दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी। कोर्ट ने जांच के लिए 18 दिन की कस्टडी दी है। कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि हिरासत में… pic.twitter.com/LLiruw6SsD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
इससे पहले, राणा को उच्च सुरक्षा के बीच अदालत ले जाया गया, जिसमें जेल वैन, बख्तरबंद विशेष हथियार और रणनीति (एसडब्ल्यूएटी) वाहन और एक एम्बुलेंस शामिल थी।
#WATCH | Delhi: 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana brought to National Investigation Agency headquarters
— ANI (@ANI) April 10, 2025
He was produced before the Special NIA Court, where he was sent to 18 days' NIA remand pic.twitter.com/r8rJsDWlxp
पुलिस द्वारा सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए राणा की अदालत में पेशी से पहले मीडियाकर्मियों और आम लोगों को अदालत परिसर से हटा दिया गया था।
#WATCH | Delhi | Outside visuals from the National Investigation Agency headquarters where the 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana will be brought shortly after being sent to 18-day NIA custody pic.twitter.com/Pd5mDlfRRZ
— ANI (@ANI) April 10, 2025
एनआईए की अदालत में दलीलें
एनआईए ने अदालत में राणा द्वारा भेजे गए ईमेल समेत कई पुख्ता सबूत पेश किए। एजेंसी ने इस बात पर भी जोर दिया कि 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के पीछे की भयावह साजिश का पता लगाने के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है। हमलों को अंजाम देने में उसकी भूमिका भी जांच के केंद्र में होगी।
#WATCH | Delhi: 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana sent to 18-day NIA custody by Special NIA Court
— ANI (@ANI) April 10, 2025
He is being taken to the National Investigation Agency headquarters. pic.twitter.com/b04DVk340N
एनआईए ने दलील दी कि आरोपी नंबर 1 डेविड हेडली, जो मुंबई आतंकी हमलों के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अमेरिका की जेल में बंद है, ने भारत आने से पहले राणा से आतंकी साजिश पर चर्चा की थी। हेडली ने राणा को एक ईमेल भेजा था, जिसमें उसने अपने सामान और संपत्तियों के बारे में जानकारी दी थी। उसने राणा को साजिश में इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान की संलिप्तता के बारे में भी बताया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को कहा कि उसने 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड राणा का प्रत्यर्पण सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है, 2008 की तबाही के पीछे मुख्य साजिशकर्ता को न्याय के कटघरे में लाने के लिए वर्षों के निरंतर और ठोस प्रयासों के बाद।
एनआईए के अनुसार, राणा को उसके प्रत्यर्पण के लिए भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत शुरू की गई कार्यवाही के तहत अमेरिका में न्यायिक हिरासत में रखा गया था। राणा द्वारा इस कदम को रोकने के लिए सभी कानूनी रास्ते आजमाने के बाद आखिरकार प्रत्यर्पण हो गया।
#WATCH | 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana sent to 18 days NIA custody: Delhi State Legal Sevices Authority Cousnsel for Tahawwur Rana says, "NIA sought 20 days of custody, and after a lot of deliberation, the court has given 18 days of custody. If NIA wants more time,… pic.twitter.com/2flfKSURnc
— ANI (@ANI) April 10, 2025
एनआईए ने कहा, "राणा पर डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाउद गिलानी और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (एचयूजेआई) जैसे आतंकवादी संगठनों के गुर्गों के साथ मिलकर पाकिस्तान स्थित अन्य सह-षड्यंत्रकारियों के साथ मिलकर 2008 में मुंबई में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने का आरोप है। इन घातक हमलों में कुल 166 लोग मारे गए और 238 से ज़्यादा लोग घायल हुए। एलईटी और एचयूजेआई दोनों को भारत सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी संगठन घोषित किया है।"