Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर विपक्ष ने की मोदी सरकार की तारीफ, कांग्रेस नेता ने जताई खुशी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 10, 2025 13:09 IST2025-04-10T13:08:06+5:302025-04-10T13:09:36+5:30

Tahawwur Rana Extradition:डेविड वॉरेन की गवाही के दौरान मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों के पीछे की साजिश में तहव्वुर राणा की संलिप्तता स्थापित हुई।

Tahawwur Rana Extradition live Former Home Minister Sushil Kumar Shinde welcomed extradition of Tahawwur Rana | Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर विपक्ष ने की मोदी सरकार की तारीफ, कांग्रेस नेता ने जताई खुशी

Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर विपक्ष ने की मोदी सरकार की तारीफ, कांग्रेस नेता ने जताई खुशी

Tahawwur Rana Extradition:  वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बृहस्पतिवार को 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को प्रत्यर्पित किए जाने का स्वागत किया। शिंदे 2012 में गृह मंत्री थे, जब मुंबई आतंकवादी हमला करने वाले पाकिस्तान के आतंकियों में से जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी पर लटका दिया गया था।

अमेरिका के उच्चतम न्यायालय द्वारा राणा (64) का आवेदन खारिज किए जाने के बाद प्रत्यर्पण से बचने का उसका आखिरी प्रयास विफल रहा और अब उसे भारत लाया जा रहा है। अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन में भाग ले रहे शिंदे ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अच्छी बात है।’’

राणा के भारत पहुंचने पर उसे नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। वह पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है।

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व गृह मंत्री जयंत पाटिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि राणा के प्रत्यर्पण से पाकिस्तान की एक आतंकी देश के रूप में भूमिका को उजागर करने और 26/11 आतंकी हमलों के सभी साजिशकर्ताओं के नाम उजागर करने में मदद मिलेगी। पाटिल ने कहा कि सही तरीके से मुकदमा चलना चाहिए।

इस बीच, मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की संभावित आवाजाही के मद्देनजर एनआईए मुख्यालय के पास जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 और 3 को कड़ी सुरक्षा के बीच जनता के लिए बंद कर दिया गया है। राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है।

Web Title: Tahawwur Rana Extradition live Former Home Minister Sushil Kumar Shinde welcomed extradition of Tahawwur Rana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे