पाकिस्तान के PM इमरान खान ने पोस्ट किया फर्जी वीडियो, भारत की तरफ से सैयद अकबरुद्दीन ने लगाई फटकार, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 4, 2020 08:55 AM2020-01-04T08:55:31+5:302020-01-04T08:55:31+5:30

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने शुक्रवार 3 जनवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को फर्जी खबर पोस्ट करने के लिए फटकार लगाई।

Syed Akbaruddin Mocks Pakistan PM Imran Khan For Posting Fake News Video | पाकिस्तान के PM इमरान खान ने पोस्ट किया फर्जी वीडियो, भारत की तरफ से सैयद अकबरुद्दीन ने लगाई फटकार, जानें पूरा मामला

पाकिस्तान के PM इमरान खान ने पोस्ट किया फर्जी वीडियो, भारत की तरफ से सैयद अकबरुद्दीन ने लगाई फटकार, जानें पूरा मामला

Highlightsइमरान खान ने बांग्लादेश के एक वीडियो को ट्वीट करते हुए उसे उत्तर प्रदेश का वीडियो बताया था, जिसे बाद में हटा लिया।यूपी पुलिस ने उस वीडियो के बारे में बताया था कि इमरान खान का वीडियो 2013 की बांग्लादेश की एक घटना का था।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने शुक्रवार (3 जनवरी) को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सोशल मीडिया पर फर्जी खबर पोस्ट करने के लिए फटकार लगाई है। अकबरुद्दीन ने ट्वीट करके इमरान खान द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो साझा किया और पाकिस्तानी अधिकारियों को "रिपीट ऑफेंडर्स" कहकर उनका मजाक उड़ाया।  इसका अर्थ है कि बार-बार समझाने के बाद भी गलती करने वाला अपराधी बताया है।

बता दें कि इमरान खान ने बांग्लादेश के एक वीडियो को ट्वीट करते हुए उसे उत्तर प्रदेश का वीडियो बताया था। इस वीडियो के माध्य से इमरान ने दावा किया था कि पुलिस द्वारा यूपी में CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ बर्बरता हो रही है।

हालांकि, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में स्पष्ट रूप से बांग्लादेश पुलिस की अपराध-विरोधी और आतंकवाद-रोधी इकाई रैपिड एक्शन बटालियन के एक शख्स को देखा गया। इसके बाद भारत ने इमरान को करारा जवाब दिया है।  

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के बारे में नकली वीडियो प्रकाशित करने के बाद जब भारत की तरफ से इमरान को जवाब मिला तो उन्होंने तथ्य को जांचने के बाद वीडियो को हटा दिया था।  

यूपी पुलिस ने उस वीडियो के बारे में बताया था कि इमरान खान का वीडियो 2013 की बांग्लादेश की एक घटना का था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पहने जाने वाले निहितार्थ ने 'रैपिड एक्शन बैटलियन' के अधिकारियों द्वारा बोली जा रही भाषा हिंदी के बजाय बंगाली थी। 

Web Title: Syed Akbaruddin Mocks Pakistan PM Imran Khan For Posting Fake News Video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे