स्विस राजदूत ने केजरीवाल से मुलाकात की

By भाषा | Updated: March 30, 2021 21:09 IST2021-03-30T21:09:41+5:302021-03-30T21:09:41+5:30

Swiss Ambassador meets Kejriwal | स्विस राजदूत ने केजरीवाल से मुलाकात की

स्विस राजदूत ने केजरीवाल से मुलाकात की

नयी दिल्ली, 30 मार्च स्विट्जरलैंड के राजदूत राफ हैक्नर ने मंगलवार को यहां दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 संकट से मुकाबला करने के लिए सरकार के प्रयासों के बारे में भी चर्चा की। स्विस राजदूत ने दिल्ली सरकार के प्रयासों की सराहना की।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "भारत में स्विस राजदूत राफ हैक्नर के साथ सार्थक मुलाकात हुयी और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए दिल्ली के प्रयासों को साझा किया। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने दिल्ली के अभिनव कोविड प्रबंधन की सराहना की।’’

बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि किस प्रकार दिल्ली सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया कि शहर में जब महामारी चरम पर थी तब भी कोविड मरीजों के लिए "बेड की कमी नहीं थी।’ केजरीवाल ने एक मोबाइल एप्लिकेशन शुरू करने की भी बात की जिससे अस्पतालों में बेड की उपलब्धता का पता लगाया जा सकता है।

मुलाकात के दौरान, मुख्यमंत्री ने राजदूत को स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली जल्द लागू करने की अपनी सरकार की योजना के बारे में भी बताया। इसमें दिल्ली के लोगों को एक स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा जिसमें उनका पूरा चिकित्सा इतिहास होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Swiss Ambassador meets Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे