स्वयंभू बाबा प्यारा सिंह भनियारावाला का 61 वर्ष की उम्र में निधन

By भाषा | Updated: December 30, 2019 19:22 IST2019-12-30T19:22:52+5:302019-12-30T19:22:52+5:30

‘स्वयंभू’ बाबा प्यारा सिंह भनियारावाला का 61 वर्ष की आयु में सोमवार सुबह निधन हो गया। धार्मिक नेता बनने से पहले वह पंजाब सरकार के बागवानी विभाग में आसमानपुर गांव में चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर काम करते थे।

Swayambhu Baba Pyara Singh Bhaniarawala died at the age of 61 | स्वयंभू बाबा प्यारा सिंह भनियारावाला का 61 वर्ष की उम्र में निधन

भनियारावाला 1985 में तब सुर्खियों में आए जब पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री बूटा सिंह उनसे मिलने गए

Highlights‘स्वयंभू’ बाबा प्यारा सिंह भनियारावाला का 61 वर्ष की आयु में निधनभनियारावाला ने सीने में दर्द था और उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी।

पंजाब में ‘स्वयंभू’ बाबा प्यारा सिंह भनियारावाला का 61 वर्ष की आयु में सोमवार सुबह निधन हो गया। उनका डेरा रूपनगर जिले में नूरपुरबेदी के पास भनियारा गांव में है। उनके सहयोगियों ने बताया कि भनियारावाला ने सीने में दर्द था और उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी।

इसके बाद उन्हें मोहाली के अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन खरड़ के पास रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनके हजारों अनुयायी हैं जिनमें अधिकतर दलित समुदाय से हैं। विवादित उपदेशक को गुरु ग्रंथ साहिब में बदलाव कर अपना खुद का ‘भव सागर ग्रंथ’ प्रकाशित करने के लिए सिख समुदाय के गुस्से का सामना करना पड़ा था और अकाल तख्त ने 1998 में उन्हें समुदाय से बाहर कर दिया था।

उन्हें ईशनिंदा के आरोप में बाद में गिरफ्तार किया गया था और उनके द्वारा लिखी गई तथाकथित पवित्र किताब को प्रतिबंधित कर दिया गया था। रूपनगर जिले के धमियाना गांव निवासी भनियारावाला अपने पिता तुलसी राम के सात बच्चों में से एक थे।

धार्मिक नेता बनने से पहले वह पंजाब सरकार के बागवानी विभाग में आसमानपुर गांव में चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर काम करते थे। भनियारावाला 1985 में तब सुर्खियों में आए जब पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री बूटा सिंह उनसे मिलने गए और पंजाब के दलित समुदाय पर पकड़ मजबूत करने के उनके प्रयासों का समर्थन किया।

सितंबर 2001 में जब भनियारावाला के अनुयायियों द्वारा धार्मिक समारोह किया जा रहा था, तब नवगठित ‘खालसा एक्शन फोर्स’ ने उन पर हमला किया था। बब्बर खालसा के सदस्य गुरदीप सिंह राणा को जनवरी 2005 में बम से भनियारावाला की हत्या करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। भनियारावाला के बड़ी संख्या में अनुयायी होने के बावजूद वह सुर्खियों से दूर रहते थे।

Web Title: Swayambhu Baba Pyara Singh Bhaniarawala died at the age of 61

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब