दिल्ली: स्वाती मालीवाल ने MCD को लगाई फटकार, सार्वजनिक शौचालय में औचक निरीक्षण के दौरान 50 लीटर तेजाब मिलने से हड़कंप

By अंजली चौहान | Updated: April 7, 2023 13:43 IST2023-04-07T13:35:13+5:302023-04-07T13:43:32+5:30

मालीवाल के अनुसार, इस मामले की जांच की जाएगी और जो दोषी होगा उसे सजा भी दी जाएगी।

Swati Maliwal seizes 50 liters of acid after a surprise inspection of a public toilet in Delhi's Daryaganj area | दिल्ली: स्वाती मालीवाल ने MCD को लगाई फटकार, सार्वजनिक शौचालय में औचक निरीक्षण के दौरान 50 लीटर तेजाब मिलने से हड़कंप

photo credit: twitter

Highlightsस्वाति मालीवाल ने दरियागंज इलाके में सार्वजनिक शौचालय का किया निरीक्षण स्वाति मालीवाल ने शौचालय नें जब्द की 50 लीटर तेजाब तेजाब मिलने के बाद उन्होंने एमसीडी को तलब किया

नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल महिलाओं की सुरक्षा के लिए अक्सर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। एक बार फिर स्वाति मालीवाल ने बीती रात दरियागंज इलाके में स्थित एक सार्वजनिक शौचालय का औचिक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्हें शौचालय से जो मिला उसे देख उनके होश उड़ गए। उन्हें शौचालय में करीब 50 लीटर तेजाब मिला। इसके बाद स्वाति मालीवाल ने फौरन पुलिस को बुलाकार तेजाब को जब्त कराया। इसके अलावा उन्होंने एमसीडी से भी इसका जवाब मांगा है।

मालीवाल के अनुसार, इस मामले की जांच की जाएगी और जो दोषी होगा उसे सजा भी दी जाएगी। चूकिं आए दिन देश में ऐसी घटनाएं देखी जाती है जहां मासूम लड़कियों के चेहरे पर तेजाब फेंक कर उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी जाती है। ऐसे में तेजाब मिलने के कारण स्वाति मालीवाल ने गंभीर सवाल उठाए। 

गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस मामले में एमसीडी अधिकारियों को तलब है कि है। इस दौरे को लेकर स्वाति मालीवाल ने आज शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। 

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "कल रात दरियागंज में टॉयलेट निरीक्षण में जो पाया उसे देख आप भी स्तब्ध रह जाएँगे। सेंट्रल दिल्ली के टॉयलेट में खुले में 50 लीटर #Acid पड़ा मिला। सोचो कितनी ज़िंदगीयां बर्बाद हो सकती थी।" उन्होंने लिखा कि पुलिस को बुला के तेजाब जब्त करवाया। MCD से इसका जवाब लेंगे और दोषियों पर कार्यवाही होगी।

खिचड़ीपुर और संजय कॉलोनी में भी किया शौचालय का दौरा 

जानकारी के मुताबिक, स्वाति मालीवाल इस समय दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर रही हैं। मालीवाल का कहना है कि उन्हें जहां-जहां सार्वजनिक शौचालय के बारे में शिकायत मिलेगी, वह वहां जाकर निरीक्षण करेंगी।

इससे पहले 5 अप्रैल को स्वाति मालीवाल ने खिचड़ीपुर में एक शौचालय का निरीक्षण किया था। यहां उन्होंने गदंगी और पानी न आने के कारण एमसीडी को जमकर फटकार लगाई।

उन्होंने कहा, "दिल्ली के खिचड़ीपुर में टॉयलेट का निरीक्षण किया। न नल, न साफ़ पानी, न कोई साफ़ सफ़ाई। जनता गंदे कीड़े वाले पानी को इस्तेमाल करने को मजबूर। महिलाओं के टॉयलेट में दरवाज़े और लाइट तक नहीं! समझ क्या रखा है इन अफ़सरो ने जनता को ? जनता के टैक्स से घर चल रहे हैं और पब्लिक की ये हालत?" 

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने संजय कॉलोनी में निरीक्षण की जानकारी दी। यहां भी उन्होंने साफ-सफाई को लेकर एमसीडी को लताड़ा। इस दौरान उन्होंने वहीं अधिकारियों को तलब किया और फौरन साफ -सफाई करवाई। 

Web Title: Swati Maliwal seizes 50 liters of acid after a surprise inspection of a public toilet in Delhi's Daryaganj area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे